मप्रः कुटीर एवं ग्रामोद्योग राज्यमंत्री से मिलीं रेशम कीट पालक महिलाएं

मप्रः कुटीर एवं ग्रामोद्योग राज्यमंत्री से मिलीं रेशम कीट पालक महिलाएं
WhatsApp Channel Join Now
मप्रः कुटीर एवं ग्रामोद्योग राज्यमंत्री से मिलीं रेशम कीट पालक महिलाएं


भोपाल, 9 जनवरी (हि.स.)। कुटीर एवं ग्रामोद्योग राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दिलीप जायसवाल ने मंगलवार को होशंगाबाद जिले की रेशम कीट पालन से जुड़ी महिला हितग्राहियों से मंत्रालय स्थित कक्ष में भेंट कर उनके सफल प्रयासों पर चर्चा की।

इस दौरान बताया गया कि रेशम संचालनालय द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं से रोजगार पाकर लाभान्वित इन महिलाओं ने विभागीय मदद व अपनी मेहनत से आत्मनिर्भरता का उत्कृष्ट मुकाम हासिल किया है। महिला हितग्राहियों से भेंट के दौरान विभाग के प्रमुख सचिव मनु श्रीवास्तव, सचिव ललित दाहिमा, रेशम आयुक्त मदन नागरगोजे व अन्य अधिकारी उपस्थित थे। उल्लेखनीय है कि यह महिलाएं रेशम के कीड़ों का पालन और ककून से धागा निकालने का कार्य करती हैं।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश/नेहा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story