इंदौरः मंत्री सिलावट ने एमवाय हॉस्पिटल में हरदा हादसे के घायलों से की मुलाक़ात
इंदौर, 6 फरवरी (हि.स.)। जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट मंगलवार देर शाम महाराजा यशवंतराव हॉस्पिटल पहुँचे और हरदा की अग्नि दुर्घटना में घायलों से मुलाक़ात की। उन्होंने बेहतर से बेहतर इलाज के निर्देश अस्पताल प्रबंधन को दिए।
मंत्री सिलावट ने कहा कि मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने इस घटना पर जाँच के उच्च स्तरीय निर्देश दिए हैं। साथ ही घायलों के निःशुल्क इलाज सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए हैं। मंत्री सिलावट ने इस घटना पर गहरा दुख व्यक्त किया है।
हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।