इंदौरः मंत्री सिलावट ने रेलवे दुर्घटना में मृत बालिकाओं के घर पहुंचकर परिजनों को दी सांत्वना

इंदौरः मंत्री सिलावट ने रेलवे दुर्घटना में मृत बालिकाओं के घर पहुंचकर परिजनों को दी सांत्वना
WhatsApp Channel Join Now
इंदौरः मंत्री सिलावट ने रेलवे दुर्घटना में मृत बालिकाओं के घर पहुंचकर परिजनों को दी सांत्वना


- परिजनों को मिलेगी चार-चार लाख रुपये की आर्थिक सहायता, तत्कालिक एक-एक लाख रुपये की सहायता स्वीकृत

इंदौर, 29 दिसंबर (हि.स.)। राज्य शासन के कैबिनेट मंत्री तुलसीराम सिलावट शुक्रवार को भोपाल से सीधे इंदौर के एबी रोड स्थित कैलोद काकड़ पहुंचे। यहां उन्होंने गुरुवार देर शाम रेल दुर्घटना में मृत दो बालिकाओं के निवास पर पहुंचकर शोक संवेदना व्यक्त की। उन्होंने मृत बालिकाओं के परिजनों से मिलकर ढांढस बंधाया।

इस अवसर पर उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा इन बालिकाओं के परिजनों को सभी संभव मदद दी जायेगी। चार-चार लाख रुपये की आर्थिक सहायता स्वीकृत करायी जा रही है। तत्कालिक राहत के रूप में एक-एक लाख रुपये की राशि प्रदान की गई है। उन्होंने कहा कि मृत बालिकाओं के चार भाई-बहनों की शिक्षा का खर्च मैं स्वयं वहन करूंगा।

दरअसल, गुरुवार शाम दो बालिकाओं बबली पुत्री पन्नालाल मासरे तथा राधिका पुत्री दिनेश भास्कर की रेलवे ट्रेक पर एक घटना में मृत्यु हो गई थी। सिलावट शुक्रवार को उनके निवास पहुंचे। परिजनों से मिलकर उनको ढांढस बंधाया। उनसे कहा कि दुख की इस घड़ी में पूरी राज्य सरकार उनके साथ है। सिलावट ने इस दौरान बबली की बहन शीतल, सोनू और भाई बादल तथा राधिका के भाई पीयूष के शिक्षण का खर्च उठाने की बात भी कही। इसके बाद सिलावट एमवाय अस्पताल पहुंचे। यहां से उन्होंने मृत बालिकाओं के शव को पोस्टमार्टम के पश्चात एम्बुलेंस से उनके निवास पहुंचाया। परिजनों को अपने वाहन से उनके निवास भेजा। सिलावट ने कैलोद काकड़ गांव के समीप रेलवे ट्रेक के पास में सुरक्षा के दृष्टिकोण से शीघ्र ही दीवार बनाये जाने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिये।

मंत्री सिलावट ने शुक्रवार को पालिया में हुई एक सड़क दुर्घटना में मृत छात्र राजू पुत्र श्रवण ग्राम पुवार्डा जुनार्दा, उम्र 17 वर्ष के दुखद निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने इसी दुर्घटना में घायल छात्र नीरज पुत्र भारत निवासी ग्राम पुवार्डा जुनार्दा के समुचित इलाज के लिये अरविन्दो अस्पताल के संचालक को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story