इंदौरः क्रिकेटर वेंकटेश अय्यर के घर पहुँचे मंत्री सिलावट

इंदौरः क्रिकेटर वेंकटेश अय्यर के घर पहुँचे मंत्री सिलावट
WhatsApp Channel Join Now
इंदौरः क्रिकेटर वेंकटेश अय्यर के घर पहुँचे मंत्री सिलावट


इन्दौर, 07 जून (हि.स.)। जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट ने शुक्रवार को क्रिकेटर वेंकटेश अय्यर तथा उनके परिजनों से इंदौर स्थित आवास पर जाकर भेंट की। मंत्री सिलावट ने वेंकटेश के विवाह की पूर्व संध्या पर उन्हें बधाई देते हुए परिवार को शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर राजू चौहान भी उपस्थित थे।

मंत्री सिलावट ने वेंकटेश अय्यर के खेल की सराहना की और कहा कि आने वाले समय में वे हिंदुस्तान के लिए और उपलब्धि हासिल करेंगे। सिलावट ने कहा कि वेंकटेश के कारण इंदौर का खेल जगत में मान सम्मान बढ़ा है। उल्लेखनीय है कि वेंकटेश ने हाल ही में आईपीएल के फाइनल मैच में अर्धशतक लगाया था और उनकी टीम विजयी रही थी।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story