ग्वालियरः मतदान प्रतिशत बढ़ाने में अहम योगदान देने वाले शासकीय सेवकों का हुआ सम्मान

ग्वालियरः मतदान प्रतिशत बढ़ाने में अहम योगदान देने वाले शासकीय सेवकों का हुआ सम्मान
WhatsApp Channel Join Now
ग्वालियरः मतदान प्रतिशत बढ़ाने में अहम योगदान देने वाले शासकीय सेवकों का हुआ सम्मान


- कलेक्टर ने नगद पुरस्कार व स्मृति चिन्ह भेंट कर किया सम्मानित

ग्वालियर, 1 अप्रैल (हि.स.)। पिछले विधानसभा चुनाव में प्रभावी ढंग से मतदाता जागरूकता अभियान चलाकर मतदान प्रतिशत बढ़ाने में अहम योगदान देने वाले एक दर्जन अधिकारी-कर्मचारियों को सोमवार को सम्मानित किया गया। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी रुचिका चौहान ने कलेक्ट्रेट के सभागार में इन अधिकारियों-कर्मचारियों को नगद पुरस्कार एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। साथ ही आह्वान किया कि लोकसभा चुनाव में भी और बढ़चढ़कर मतदाता जागरूकता गतिविधियों को अंजाम दें। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ विवेक कुमार, अपर कलेक्टर अंजू अरुण कुमार व टीएन सिंह सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद थे।

सम्मानित हुए शासकीय सेवकों द्वारा विधानसभा निर्वाचन-2023 के दौरान बेहतर ढंग से संचालित की गईं स्वीप (सिस्टमेटिक वोटर्स एज्यूकेशन एण्ड इलेक्टोरल पार्टिसिपेशन) गतिविधियों की बदौलत मतदान प्रतिशत में 3.45 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी हुई थी। जिला पंचायत सीईओ विवेक कुमार ने बताया कि इन अधिकारियों को स्वीप के तहत उन मतदान केन्द्रों में स्वीप के तहत विशेष मतदाता जागरूकता गतिविधियाँ संचालित करने की जिम्मेदारी सौंपी गई थी जहाँ मतदान प्रतिशत अत्यधिक कम रहा था। इन सबकी मेहनत के फलस्वरूप उन मतदान केन्द्रों के मतदान प्रतिशत में उल्लेखनीय इजाफा हुआ है।

इनका हुआ सम्मान

विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र ग्वालियर ग्रामीण में स्वीप गतिविधियाँ संचालित करने के लिये बीआरसी हरिचरण शाक्य व सीडीपीओ सुनील शर्मा को सम्मानित किया गया। इसी तरह विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र ग्वालियर के लिए बीआरसी एसबीएस जादौन व सीडीपीओ मनोज कुमार गुप्ता, विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र ग्वालियर पूर्व के लिए एनयूएलएम के सिटी मैनेजर संदीप राजपूत व ब्लॉक शिक्षा अधिकारी मंजू सिंह, विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र ग्वालियर दक्षिण के लिए सीडीपीओ रेखा तिवारी व दीपिका रावत, विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र भितरवार के लिये बीआरसी घाटीगाँव शशिभूषण व सीडीपीओ ज्ञानेन्द्र शर्मा एवं विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र डबरा के लिये सीडीपीओ बबीता धाकड़ व एनआरएलएम के मैनेजर नारायण सिंह कुशवाह को सम्मानित किया गया।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश/नेहा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story