अपडेट सिवनीः खवासा बफर में दुर्लभ दृश्य, बाघिन पांच शावकों संग दिखी

WhatsApp Channel Join Now
अपडेट सिवनीः खवासा बफर में दुर्लभ दृश्य, बाघिन पांच शावकों संग दिखी


सिवनी, 07 दिसंबर (हि.स.)। मध्य प्रदेश के सिवनी जिले के विश्वविख्यात पेंच टाइगर रिजर्व के खवासा बफर क्षेत्र’ अंतर्गत कोठार बीट में बाघिन जुगनीे पाँच शावकों के साथ रविवार को दिखी है। क्षेत्र में सफारी के दौरान भ्रमण कर रहे पर्यटकों ने बाघिन जुगनी के साथ उसके नवजात शावकों को देखा और इसकी जानकारी पार्क प्रबंधन को दी। पेंच प्रबंधन के अनुसार जुगनी और उसके शावक पूरी तरह सुरक्षित हैं।

पेंच टाईगर रिजर्व प्रबंधन के अनुसार सिवनी जिले के पेंच टाइगर रिज़र्व के खवासा बफर क्षेत्र से एक अत्यंत दुर्लभ और मनमोहक दृश्य सामने आया है। यहां एक बाघिन अपने पांच शावकों के साथ नज़र आई। जंगल में इतनी बड़ी संख्या में शावकों का एक साथ दिखाई देना बेहद कम देखने को मिलता है। बाघिन और उसके शावकों की आत्मविश्वास भरी चाल इस बात का संकेत है कि क्षेत्र में सुरक्षा, बेहतर आवास और वन विभाग की प्रभावी संरक्षण व्यवस्था मजबूती से काम कर रही है।

वन विभाग और फील्ड स्टाफ द्वारा किए जा रहे निरंतर गश्त, आवास संरक्षण और संरक्षण प्रयासों का ही परिणाम है कि पेंच का वन्यजीव संसार लगातार समृद्ध हो रहा है। यह दृश्य उनके समर्पण और अथक मेहनत का जीवंत प्रमाण है।

पेंच टाइगर रिज़र्व आज भी वह स्थान है जहाँ बाघ केवल बचते ही नहीं, बल्कि पूरी तरह फलते- फूलते हैं।

पेंच प्रबंधन के अनुसार जुगनी और उसके शावक पूरी तरह सुरक्षित हैं। पेंच प्रबंधन ने पर्यटकों से अपील की है कि वे इस क्षेत्र में अनुशासन का पालन करें तथा बाघिन और शावकों से पर्याप्त दूरी बनाए रखें ताकि उनके प्राकृतिक व्यवहार में कोई बाधा न आए।

हिन्दुस्थान समाचार / रवि सनोदिया

Share this story