सीधीः राज्यमंत्री बनने के प्रथम आगमन पर राधा सिंह का हुआ आत्मीय स्वागत
- जिले के विकास से जुड़े सभी विषयों पर प्राथमिकता से पहल की जाएगीः राज्यमंत्री राधा सिंह
सीधी, 28 दिसंबर (हि.स.)। मप्र की मोहन सरकार में राज्यमंत्री बनने के बाद शुक्रवार सुबह पहली बार अपने गृह जिले सीधी पहुंची। यहां प्रथम नगर आगमन पर मंत्री राधा सिंह का जगह-जगह आत्मीय स्वागत हुआ। उच्च विश्राम गृह में कलेक्टर साकेत मालवीय तथा पुलिस अधीक्षक डॉ रविन्द्र वर्मा द्वारा पुष्पगुच्छ भेंट कर उनका स्वागत किया गया।
राज्य मंत्री राधा सिंह ने जिले में जनकल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन तथा कानून एवं व्यवस्था के संबंध में जानकारी प्राप्त की और शासन की मंशानुसार योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए निर्देशित किया। इसके बाद उन्होंने जिले के पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि सीधी जिले से उनका पुराना जुड़ाव है। सीधी जिला उनकी जन्मभूमि है। जिले के विकास से जुड़े सभी विषयों पर प्राथमिकता से पहल की जाएगी। सभी हितग्राहियों तक शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं की पहुंच सुनिश्चित करना उनकी प्राथमिकता होगी।
उच्च विश्राम गृह में जिला पंचायत सदस्य पूजा सिंह कुशराम, पार्षद पूनम सोनी सहित जनप्रतिनिधियों, गणमान्य नागरिकों, समाजसेवियों तथा अधिकारियों ने राज्यमंत्री से सौजन्य भेंट की।
हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश/नेहा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।