रीवाः उप मुख्यमंत्री शुक्ल ने झलबदरी आश्रम पहुंचकर सनकादिक महाराज से लिया आशीर्वाद

WhatsApp Channel Join Now
रीवाः उप मुख्यमंत्री शुक्ल ने झलबदरी आश्रम पहुंचकर सनकादिक महाराज से लिया आशीर्वाद


रीवाः उप मुख्यमंत्री शुक्ल ने झलबदरी आश्रम पहुंचकर सनकादिक महाराज से लिया आशीर्वाद


भोपाल, 26 अक्टूबर (हि.स.)। उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने शनिवार को झलबदरी आश्रम रीवा पहुंचकर सनकादिक महाराज के दर्शन कर उनसे आशीर्वाद प्राप्त किया। उन्होंने सनकादिक महाराज का पुष्पमाला से अभिनंदन किया। उप मुख्यमंत्री शुक्ल ने झलबदरी धाम में आगामी दिसंबर माह में आयोजित होने वाले श्रीराम महायज्ञ एवं संत सम्मेलन के कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण भी किया।

उप मुख्यमंत्री शुक्ल ने झलबदरी तालाब और नगर वन का किया भ्रमण

उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने शनिवार को रीवा में निर्माणाधीन झलबदरी तालाब का निरीक्षण किया और निर्माण एजेंसी के अधिकारियों को गुणवत्तापूर्ण ढंग से समय-सीमा में कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिये। उन्होंने इंजीनियरिंग कॉलेज रीवा के समीप नगर वन का भ्रमण कर प्राकृतिक सुरम्यता का आनंद लिया।

सैनिक स्कूल रीवा के इंटरहाउस चैम्पियनशिप के ध्वजारोहण समारोह में हुए शामिल

उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल शनिवार को सैनिक स्कूल रीवा में इंटरहाउस क्रास कंट्री चैम्पियनशिप 2024 के ध्वजारोहण कार्यक्रम में शामिल हुए। उन्होंने छात्रों को सम्बोधित करते हुए कहा कि यहाँ आकर मैं गौरवान्वित एवं ऊर्जा से भरा हुआ महसूस कर रहा हूँ। उन्होंने छात्रों को चैम्पियनशिप में सफलता की शुभकामना दी।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश तोमर

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story