पन्नाः मनौर जमीन फर्जीवाड़े एवं एससी एसटी एक्ट मामले में कांग्रेस नेता दीक्षित गिरफ्तार, भेजे गए जेल

WhatsApp Channel Join Now
पन्नाः मनौर जमीन फर्जीवाड़े एवं एससी एसटी एक्ट मामले में कांग्रेस नेता दीक्षित गिरफ्तार, भेजे गए जेल


पन्‍ना, 15 जनवरी (हि.स.)। मध्य प्रदेश के पन्ना जिले में कांग्रेस नेता श्रीकांत उर्फ पप्पू दीक्षित निवासी टिकुरिया मोहल्ला पन्ना को मनौर जमीन फर्जीवाड़े एवं एससी एसटी एक्ट के मामले में गुरुवार को पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर न्यायालय मे प्रस्तुत किया गया। जहां उन्हें न्यायालय के आदेश पर जेल भेज दिया गया।

जानकारी के अनुसार फरियादिया संतोष रानी आदिवासी पुत्री स्व. जगोला गोड़ (आदिवासी) उम्र 50 वर्ष निवासी तखोरी तहसील शाहूनगर थाना रैपुरा जिला पन्ना ने मय हमराह अपनी बहिन कुशुमरानी गोड़ दिनांक 25 सितंबर 2025 को थाना उपस्थित होकर लिखित शिकायत की। जिसमें उल्लेख था कि कोतवाली पन्ना जिला पन्ना म.प्र. विषय हमारी पैतृक भूमि सर्वे क्रमांक 148/4 रकवा 2.00 हैक्टेयर मौजा स्थित ग्राम मन्नौर को छल कपट बेईमानी पूर्वक स्वयं के लाभ के लिये हड़प ली गई है।

प्रार्थिया संतोष रानी आदिवासी पुत्री स्व. जगोला गोड़ (आदिवासी) निवासी तखोरी तहसील शाहनगर थाना रैपुरा ने बताया कि हम अपने माता पिता की दो संताने है मुझसे बड़ी बहिन का नाम कुसुमरानी आदिवासी है। पिता की मृत्यु हमारे बचपन में हो चुकी है। माँ मल्लन बाई को आँखो से दिखता नहीं है। पिता जगोला गोड़ के नाम पटवारी राजस्व सर्वे नंबर 148/4 रकवा 2.00 हेक्टेयर भूमि ग्राम मन्नौर में स्थित है। हम दोनों बहनों की शादी हो जाने पर अपने अपने ससुराल पति वाल बच्चों सहित रहती है। हमारे पिता की मृत्यु के बाद माँ को आँखो से नहीं दिखने से अनुपम त्रिपाठी पुत्र राम लखन त्रिपाठी एवं श्रीकांत दीक्षित निवासी पन्ना ने बिना हमें बताये व हमारी बिना सहमति के ग्राम जैतुपरा थाना अमानगंज के राजाराम गोड़ पिता जगोला गोड़ को हमारे पिता की फर्जी संतान हमारा भाई बनाकर फर्जी तरीके से कराकर राजस्व रिकार्ड में दर्ज कराकर उक्त भूमि को स्वयं के लाभ हेतु छल कपट बेईमानी पूर्वक स्वयं के नाम रजिस्टर्ड बिक्रय पत्र तैयार करा कर राजस्व रिकार्ड में दर्ज करा लिया है।

शिकायत की जांच उपरांत प्रथम दृष्टया अपराध धारा 420, 120बी भादवि 3 (1) ()ि.3(1) (ह). 3(1) (ु) एससी एसटी एक्ट का पाये जाने से अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। जिसकी विवेचना एसडीओपी पन्ना एसपीएस बघेल द्वारा की गई। विवेचना उपरांत आज आरोपी श्रीकांत दीक्षित को गिरफ्तार कर न्यायालय मे पेश किया गया। जहां उन्हें न्यायालय के आदेश पर जेल भेज दिया गया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सुरेश पांडे

Share this story