इंदौरः मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने श्री राम मंदिर खातीपुरा पहुंचकर किया पूजन-अर्चन
भोपाल, 2 फरवरी (हि.स.)। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने शुक्रवार को अपने इन्दौर भ्रमण के दौरान खातीपुरा के श्री राम मंदिर पहुँचकर भगवान श्री राम की आरती एवं पूजा-अर्चना की। इस अवसर पर नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट, स्थानीय विधायक रमेश मेंदोला और गोलू शुक्ला सहित अन्य जनप्रतिनिधि साथ थे।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने मंदिर में उपस्थित मौजूद संत समुदाय का अभिनंदन कर आशीर्वाद भी प्राप्त किया।
इंदौर एयरपोर्ट पर राज्यपाल से मिले मुख्यमंत्री डॉ. यादव
इससे पहले देवी अहिल्या एयरपोर्ट इंदौर पर राज्यपाल मंगू भाई पटेल से मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने सौजन्य भेंट की। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने गुजरात जा रहे राज्यपाल पटेल से कुशल क्षेम जाना और इंदौर भ्रमण संबंधी जानकारी भी दी।
हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश/नेहा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।