जबलपुर: धूमधाम से निकली श्री राम मंदिर अक्षत कलश यात्रा, कल से होगा हल्दी चावल का घर-घर वितरण

जबलपुर: धूमधाम से निकली श्री राम मंदिर अक्षत कलश यात्रा, कल से होगा हल्दी चावल का घर-घर वितरण
WhatsApp Channel Join Now
जबलपुर: धूमधाम से निकली श्री राम मंदिर अक्षत कलश यात्रा, कल से होगा हल्दी चावल का घर-घर वितरण


जबलपुर, 31 दिसंबर (हि.स.)। अयोध्या से राम भक्तों के लिए भेजे गए निमंत्रण रूपी अक्षत चावल कलश की यात्रा रविवार को निकाली गई। इस यात्रा में बड़ी संख्या में भक्तों ने भाग लिया। पीत वस्त्र पहने महिलाओं ने कलश अपने सिर पर धारण कर लोगों से इस अक्षत कलश यात्रा में शामिल होने की अपील की।

अयोध्या से चित्रकूट और फिर चित्रकूट से शहरों में पहुंचे अक्षत रूपी चावल के कलश शोभा यात्रा के रूप में घूम कर स्थानीय मंदिरों में स्थापित हो चुके हैं। अब उन कलशों में से अक्षत रूपी चावल और हल्दी सभी नागरिकों के घर आमंत्रण के रूप में बांटे जाएंगे एवं लोगों से 22 जनवरी को श्री राम मंदिर स्थापना दिवस एवं प्राणप्रतिष्ठा के दिन स्थानीय मंदिरों में पहुंचने का आवाहन किया जा रहा है। हिंदूवादी संगठन इस उत्सव में सभी नागरिकों से शामिल होने की अपील कर रहे हैं। पूर्व से निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार यह आमंत्रण रूपी हल्दीचावल श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा में स्थानीय स्तर पर शामिल होने के लिए लोगों में 1 जनवरी से वितरित होना शुरू हो जाएंगे। इस कलश यात्रा में बड़ी संख्या में आम नागरिकों ने भाग लिया|

हिन्दुस्थान समाचार/विलोक पाठक

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story