राजगढ़ः श्रीराम जन्मभूमि मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के लिए निकली संत यात्रा,पहुंचे गांव-गांव

राजगढ़ः श्रीराम जन्मभूमि मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के लिए निकली संत यात्रा,पहुंचे गांव-गांव
WhatsApp Channel Join Now
राजगढ़ः श्रीराम जन्मभूमि मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के लिए निकली संत यात्रा,पहुंचे गांव-गांव


राजगढ़, 26 दिसम्बर (हि.स.)। अयोध्या में 22 जनवरी को होने वाले श्रीराम जन्मभूमि मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के लिए हिन्दू समाज में जाग्रति लाने के उद्देश्य से मंगलवार को अंजनीलाल धाम मंदिर ब्यावरा से संत यात्रा निकाली गई, जो शहर के प्रमुख मार्ग से होकर गांव-गांव पहुंची, जहां संत समाज ने लोगों से श्रीरामलला मंदिर प्राणप्रतिष्ठा दिवस पर धार्मिक कार्यक्रम के आयोजन के साथ दीपोत्सव मनाने का आव्हान किया।

हिन्दू समाज के जागरण के लिए निकाली गई संत यात्रा अंजनीलाल धाम मंदिर पर भगवान श्रीराम की पूजा-अर्चना के बाद प्रारंभ हुई, जो शहर के प्रमुख मार्गों से होकर हबीवपुरा के नीलगिरी आश्रम से होते हुए ढ़कोरा, खेड़ी, गिन्दौरमीना, तलावला, जामी, जामुनिया, देवखेड़ी होकर मलावर पहुंची। यात्रा के दौरान मौजूद संत समाज ने इसे 500 वर्षाें की सबसे बड़ी दीपावली बताई, वहीं घर-घर पहुंचकर लोगों से प्राणप्रतिष्ठा दिवस के पांच दिन पूर्व से ही दीपक लगाने, रंगोली बनाने, पूजा-अर्चना, कथा सहित अन्य धार्मिक आयोजन का आव्हान किया।

इस अवसर पर महामंडलेश्वर रामगिरी महाराज, नीलेश महाराज, प्रमोद जी, यात्रा प्रभारी सतीश नागर, सहप्रभारी आचार्य द्वारिकाप्रसाद, कामेशकृष्ण, लोकेश शास्त्री, प्रेमदास महाराज, फूलेश्वर महाराज, मथुरालाल नागर, भोलादास, सुदर्शन शर्मा, जेएल मारोठिया सहित अन्य मौजूद रहे। आयोध्या में होने वाले कार्यक्रम को लेकर सभी वर्गांे में उत्साह देखा जा रहा है, इसमें अखाड़े, सुंदरकांड समिति, मंदिर समिति, भजन मंडली, भागवतकथाचार्य सहित अन्य अपने-अपने स्तर पर तैयारियों में जुटे है।

हिन्दुस्थान समाचार/ मनोज पाठक/मुकेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story