राजगढ़ः श्रीराम जन्मभूमि मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के आमंत्रण के लिए घर-घर पहुंचकर बांटे पीले अक्षत
राजगढ़, 1 जनवरी (हि.स.)। श्रीराम जन्मभूमि मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के आमंत्रण के लिए सोमवार को अक्षत वितरण का प्रारंभ किया गया, जिसमें सबसे पहले पूज्य संतों के द्वारा पीपल चैराहा ब्यावरा स्थित काली माता मंदिर पर पूजा-अर्चना की गई और शहर में संत यात्रा निकालकर आमंत्रण स्वरुप अक्षत वितरण किए गए। संत यात्रा शहर के पुरानी मंडी, साहू धर्मशाला, पिंजारा गली, धानमंडी, चूड़ी गली, सुठालिया रोड़, मैन मार्केट, सुभाष चैक, आर्यसमाज चैक, एसडीएम निवासी , इंदौर नाका, मातृछाया, भंवरगंज, राजगढ़ रोड़, पीपल चैराहा, चमारी और ग्राम चाठा में निकाली गई,जिसमें घर-घर पहुंचकर आमंत्रण के रुप में अक्षत वितरित किए गए।
यात्रा में मौजूद लोगों का घर-घर उत्साह पूर्वक सत्कार किया गया। 1 से 15 जनवरी के बीच प्रत्येक हिन्दू परिवार तक अयोध्या से पहुंचे पीले अक्षत वितरित किए जाएंगे। वहीं संत समाज गांव-गांव पहंुचकर 22 जनवरी के आयोजन को लेकर जागरण कर रहे है, जिसमें 500 सालों में सबसे बड़ी दीपावली बताते हुए घर-घर राम ज्योति जलाने का आव्हान किया जा रहा है। इस अवसर पर संत रघुनाथदास, सतीश नागर, द्वारिकाप्रसाद, बालसंत कामश कृष्ण, लोकेश त्रिवेदी, दुर्गाशंकर शास्त्री, कथा प्रवक्ता आशा दीदी, अजय तिवारी, जेएल.मारोठिया, राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) नारायणसिंह पंवार, डाॅ.अशोक अग्रवाल, डाॅ.ओपी.सोनी, संजय सक्सेना, विहिप जिलाध्यक्ष अशोक गुप्ता, रामनारायण दांगी, अमित शर्मा, रिंकू सुनेरी, जिलामंत्री हर्ष तोमर, जिला सहसंयोजक पिंकू बना, विजय कुशवाह, देवराज दांगी, मुकेश कुशवाह सहित समाज, संघ व विश्व हिन्दू परिषद के कार्यकर्ता और बड़ी तादाद में मातृशक्ति मौजूद रही।
हिन्दुस्थान समाचार/ मनोज पाठक
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।