ग्वालियरः “जल गंगा संवर्धन अभियान” के तहत बैसली नदी पर किया श्रमदान

WhatsApp Channel Join Now
ग्वालियरः “जल गंगा संवर्धन अभियान” के तहत बैसली नदी पर किया श्रमदान


ग्वालियर, 14 अप्रैल (हि.स.)। “जल गंगा संवर्धन” अभियान के तहत सोमवार को बैसली नदी पर जन अभियान परिषद से जुड़ी नवांकुर संस्था सर्वे भवन्तु सुखिन व अन्य प्रस्फुटन समितियों एवं विद्यार्थियों ने नदी गहरीकरण व साफ-सफाई का काम किया। साथ ही पौधे रोपकर उन्हें ट्रीगार्ड व कांटों की बाड़ लगाकर सुरक्षित किया।

हुरावली चौराहे के समीप आयोजित हुए इस श्रमदान कार्यक्रम में जन अभियान परिषद के संभागीय अध्यक्ष सुशील बरूआ व जिला अध्यक्ष धर्मेन्द्र दीक्षित सहित अन्य सेवाभावी नागरिकों ने भाग लिया। इस अवसर पर सभी ने जल संरक्षण व संवर्धन कार्य करने की शपथ भी ली।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश तोमर

Share this story