भिण्डः दुष्कर्म के आरोपित का शॉर्ट एनकाउंटर, पुलिस ने किया गिरफ्तार

भिण्डः दुष्कर्म के आरोपित का शॉर्ट एनकाउंटर, पुलिस ने किया गिरफ्तार
WhatsApp Channel Join Now
भिण्डः दुष्कर्म के आरोपित का शॉर्ट एनकाउंटर, पुलिस ने किया गिरफ्तार


- पुलिस पकड़ने पहुंची तो आरोपित ने चलाई गोली, जवाबी फायरिंग में हो गया घायल

भिंड, 29 मई (हि.स)। जिले के मालनपुर थाना क्षेत्र सिघवारी गांव में घर में घुसकर किशोरी के साथ दुष्कर्म करने वाले आरोपित को पुलिस ने शॉर्ट एनकाउंटर के बाद गिरफ्तार कर लिया है। बुधवार अलसुबह पांच बजे पुलिस ने उसे पकड़ने पहुंची तो आरोपित ने गोली चला दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने उसे गोली मार दी। गोली आरोपित के दाएं पैर के जांघ में लगी है। घायल को पुलिस ने गोहद अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया है।

दरअसल, मालनपुर के सिंघवारी निवासी 17 वर्षीय किशोरी किराए के मकान में रहती है। इसी मकान में 22 वर्षीय शिवम परिहार पुत्र सुरेश परिहार निवासी मिहोनी थाना रावतपुरा रहता है। शिवम जमुना आटो कंपनी में काम करता है। मंगलवार सुबह किशोरी के माता-पिता और भाई फैक्ट्री में काम करने के लिए चले गए। मंगलवार दोपहर जब किशोरी घर में अकेली थी, तभी शिवम परिहार शराब के नशे में किशोरी के कमरे में घुस गया और उसके साथ दुष्कर्म किया और घटना की जानकारी किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दी। किशोरी की हालत बिगड़ी तो उसने अपने भाई को फोन कर घटना की जानकारी दी। इसके बाद परिजन तुरंत घर पहुंचे और किशोरी को थाने ले गए और दुष्कर्म की जानकारी दी। साथ ही किशोरी को इलाज के लिए अस्पताल ले गए।

युवक द्वारा किशोरी से दुष्कर्म की सूचना एसपी डॉ. असित यादव को लगी तो उन्होंने मामले की गंभीरता से लिया और आरोपित को पकड़ने के लिए एएसपी संजीव पाठक के मार्गदर्शन और गोहद एसडीओपी सौरभ कुमार के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की। साथ ही एसपी ने आरोपित को 12 घंटे में किसी भी हालत में पकड़ने का टास्क दिया।

एसडीओपी सौरभ कुमार ने बताया कि बुधवार अलसुबह करीब सवा चार बजे सूचना मिली कि दुष्कर्म का आरोपित अवैध हथियार लेकर मालनपुर से फरार होने के लिए रिठौरा की तरफ जा रहा है। एसडीओपी, मालनपुर थाना प्रभारी उमेश उपाध्याय, एसआई बलवंत यादव, एएसआई दिलीप सिंह तोमर, हवलदार राघवेंद्र शुक्ला, आरक्षक नवीन, दीपेंद्र, राजेश सिंह, दीपक, सोनू और मनीष मांझी के साथ सुबह पांच बजे इंडियन आयल कंपनी के तिराहे पर पहुंच गए। इसी दौरान आरोपित 12 बोर की बंदूक लेकर आता दिखाई दिया। भिंड पुलिस ने आरोपित की घेराबंदी कर उसे आत्म समर्पण के लिए कहा तो आरोपित ने बंदूक से पुलिस पर फायर कर दिया। पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की। इससे एक गोली आरोपित के दाएं पैर के जांघ में लगी। जिससे वह सड़क पर गिर गया। पुलिस ने घायल आरोपित को पकड़ा और इलाज के लिए गोहद अस्पताल ले गई। पुलिस ने आरोपित से एक 12 बोर की बंदूक, एक कारतूस और दो खाली कारतूस जब्त किए हैं।

पुलिस अधीक्षक डॉ. असित यादव ने बताया कि दुष्कर्म के आरोपित को पुलिस टीम ने बुधवार अलसुबह इंडियन आयल कंपनी के तिराहे पर घेर लिया तो उसने बंदूक से फायरिंग कर दी। पुलिस की जवाबी फायरिंग में आरोपित के जांघ में गोली लगी है।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश/नेहा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story