मप्रः बीकानेर से आरंभ हुई हनुमान सेना रथ यात्रा का मुख्यमंत्री शिवराज ने किया स्वागत

मप्रः बीकानेर से आरंभ हुई हनुमान सेना रथ यात्रा का मुख्यमंत्री शिवराज ने किया स्वागत
WhatsApp Channel Join Now
मप्रः बीकानेर से आरंभ हुई हनुमान सेना रथ यात्रा का मुख्यमंत्री शिवराज ने किया स्वागत


- 24 नवम्बर को बीकानेर से आरंभ हुई यात्रा 26 हजार किमी का भ्रमण कर 14 जनवरी को पहुंचेगी अयोध्या

भोपाल, 5 दिसंबर (हि.स.)। राजस्थान के बीकानेर से प्रारंभ हुई हनुमान सेना रथ यात्रा मंगलवार को भोपाल पहुंची। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अपने निवास पर हनुमान सेना रथ यात्रा का पूजन-अर्चन तथा पुष्प वर्षा कर स्वागत किया।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि भगवान रामलला का भव्य मंदिर बनकर तैयार है। सभी बहुत आनंदित हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 22 जनवरी को मंदिर की प्राण-प्रतिष्ठा करेंगे। राम मंदिर निर्माण के लिए वर्षों तक संघर्ष हुआ, लोगों ने बलिदान दिया, अब वह सौभाग्य का दिन आ रहा है जब भगवान रामलला मंदिर में विराजेंगे। उनके चरणों में बारम्बार प्रणाम, यही कामना है कि उनकी कृपा और आशीर्वाद सब पर बरसता रहे।

उल्लेखनीय है कि बीकानेर से 24 नवंबर को आरंभ हुई रथ यात्रा देश में 26 हजार किलोमीटर का भ्रमण कर 14 जनवरी को अयोध्या में संपूर्ण होगी। अयोध्या में श्रीतुलसी पीठाधीश्वर पद्मविभूषण जगद्गुरू रामानन्दाचार्य स्वामी रामभद्राचार्य महाराज, अमृत महोत्सव 14 से 22 जनवरी तक होगा, जिसके अंतर्गत अष्टोत्तर सहस्त्र (1008) कुंडीय हनुमन् महायज्ञ व श्रीराम कथा होगी।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश/नेहा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story