शिवराज के बेटे कार्तिकेय चौहान ने संभाली बुधनी विधानसभा में चुनाव प्रचार की कमान, रमाकांत भार्गव को बताया पितातुल्य
भोपाल, 20 अक्टूबर (हि.स.)। मध्य प्रदेश के सीहोर जिले की बुधनी और श्योपुर जिले की विजयपुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद राजनीतिक दलों ने तैयारियां तेज कर दी है। बीजेपी ने दोनों सीटों पर अपने प्रत्याशी उतार दिए है। पूर्व सांसद रमाकांत भार्गव को बुधनी से अपना उम्मीदवार बनाया है। वहीं विजयपुर से रामनिवास रावत को टिकट दिया है। इसके साथ ही भाजपा के नेताओं ने प्रचार प्रचार शुरू कर दिया है। इधर केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान के बेटे कार्तिकेय चौहान ने बुधनी विधानसभा में चुनाव प्रचार की कमान संभाल ली है। कार्तिकेय बीजेपी की जीत के संकल्प के साथ पार्टी प्रत्याशी रमाकांत भार्गव का प्रचार करेंगे। कार्तिकेय चौहान ने कहा कि दादा रमाकांत भार्गव पार्टी के वरिष्ठ और अनुभवी नेता हैं, वे बुधनी के योग्य प्रत्याशी हैं।
कार्तिकेय चौहान ने रविवार काे मीडिया काे दिए गए बयान में कहा कि रमाकांत भार्गव मेरे पितातुल्य हैं, मेरे लिए तो कोई अंतर ही नहीं है, पहले की तरह पूरे समर्पण के साथ प्रचार में जुटूंगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के नेतृत्व में जो डबल इंजन की सरकार चल रही है, बुधनी विजय के साथ वो ट्रिपल इंजन की सरकार हो जाएगी। मैंने हमेशा कार्यकर्ता के रूप में काम किया, बुधनी तो मेरा परिवार है। दादा को टिकट मिलने के बाद हम सभी कार्यकर्ता उत्साहित हैं। हम मिलकर चुनाव अभियान में जुटने वाले हैं। आज हम माता विजयासन के दर्शन कर अभियान में जुटेंगे, आगे की रणनीति बनाएंगे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / नेहा पांडे
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।