मप्रः मुख्यमंत्री शिवराज का पौधरोपण अभियान फिर शुरू, युवाओं से साथ लगाए पौधे
भोपाल, 18 नवंबर (हि.स.)। मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में व्यस्त मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का पौधरोपण अभियान शनिवार को एक बार फिर से शुरू हो गया है। प्रदेश में शुक्रवार को मतदान संपन्न हो चुका है। मतदान संपन्न होने के दूसरे दिन उन्होंने राजधानी भोपाल के श्यामला हिल्स स्थित स्मार्ट उद्यान में युवाओं के साथ पोधरोपण किया।
मुख्यमंत्री चौहान ने स्मार्ट उद्यान में विभिन्न सामाजिक संगठनों और सूचना प्रौद्योगिकी के कार्य से जुड़े करीब 125 युवाओं के साथ नीम, आम, बरगद आदि के पौधे लगाए। युवाओं ने मुख्यमंत्री के साथ समूह छाया चित्र भी खिंचवाए। मुख्यमंत्री चौहान ने युवाओं को उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं।
गौरतलब है कि मुख्यमंत्री चौहान के पौधरोपण अभियान को दो साल से अधिक का समय हो चुका है। अपने इस अभियान के दौरान उन्होंने न सिर्फ अपने निवास, भोपाल ले स्मार्ट सिटी पार्क में पौधे लगाए, बल्कि प्रदेश में अलग-अलग स्थानों पर भी पौधे लगाए हैं। इसके साथ ही प्रदेश से बाहर जाने पर भी उन्होंने अपने इस अभियान में कभी ब्रेक नहीं लिया। उन्होंने दूसरे राज्यों में प्रवास होने पर भी वहां पौधरोपण जारी रखा था।
हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।