भोपालः पूर्व मंत्री गुप्ता से मिलने के लिए अस्पताल पहुंचे मुख्यमंत्री शिवराज
- वीडी शर्मा ने भी अस्पताल पहुंचकर जाना हाल
भोपाल, 24 अक्टूबर (हि.स.)। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान मंगलवार शाम को पूर्व मंत्री उमाशंकर गुप्ता की तबीयत जानने के लिए अस्पताल पहुंचे। अस्पताल में दोनों के बीच आधे घंटे तक गुप्त वार्ता हुई। इस दौरान मुख्यमंत्री चौहान ने गुप्ता का इलाज कर रहे डॉक्टरों से भी चर्चा की। उन्होंने गुप्ता के परिजनों से भी मुलाकात कर हर सम्भव मदद की बात कही।
इससे पहले दोपहर में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा भी पूर्व मंत्री उमाशंकर गुप्ता के स्वास्थ्य की जानकारी लेने के लिए अस्पताल पहुंचे। उन्होंने उमाशंकर गुप्ता से मुलाकात की और उनका हाल जाना। शर्मा ने अस्पताल के चिकित्सकों से मिलकर गुप्ता के स्वास्थ्य की जानकारी ली और बेहतर इलाज के संबंध में चर्चा की। प्रदेश अध्यक्ष शर्मा ने पूर्व मंत्री गुप्ता के परिजनों से भी मुलाकात की।
गौरतलब है कि सोमवार को उमाशंकर गुप्ता को पार्टी मीटिंग के दौरान हार्ट अटैक आ गया था। इसके बाद उन्हें जवाहर चौक स्थित अनंत हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया था। यहां उनका इलाज किया जा रहा है।
मुख्यमंत्री चौहान के अस्पताल पहुंचने की खबर पाते ही गुप्ता के समर्थक भी बड़ी संख्या में अस्पताल के सामने एकत्रित हो गए। उन्होंने अस्पताल के बाहर मुख्यमंत्री से दक्षिण विधानसभा का टिकट बदलने की मांग उठाई। वे सभी भाजपा प्रत्याशी भगवानदास सबनानी का टिकट काटकर उमाशंकर गुप्ता को टिकट देने पर अड़े रहे।
बताया जा रहा है कि दक्षिण पश्चिम विधानसभा से टिकट नहीं मिलने पर उमाशंकर गुप्ता को गहरा आघात लगा है। टिकट सूची से नाम कटने के बाद से ही गुप्ता गहरे सदमे में थे। भाजपा ने इस बार उमाशंकर गुप्ता के स्थान पर भगवानदास सबनानी को अपना प्रत्याशी बनाया है।
दिग्विजय सिंह भी पहुंचे अस्पताल
उमाशंकर गुप्ता की तबीयत खराब होने की सूचना मिलते ही पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह भी उन्हें देखने के लिए अस्पताल पहुंचे। उन्होंने गुप्ता के परिजनों और इलाज कर रहे डॉक्टर से चर्चा भी की। दिग्विजय सिंह के अस्पताल पहुंचने और गुप्ता से मुलाकात करने के बाद से ही सियासी गलियारों में कई तरह की चर्चाएं शुरू हो गई हैं।
हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।