मप्रः संत सिंगाजी समाधि स्थल पहुंचे मुख्यमंत्री शिवराज, दर्शन कर पूजन किया
कहा- संकल्प पत्र की एक-एक चीज़ होगी पूरी, लाड़ली बहना से आगे का सफ़र है अब लखपति बहना
इंदौर, 10 दिसंबर (हि.स.)। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान रविवार को खंडवा जिले में प्रसिद्ध संत सिंगाजी महाराज की समाधि स्थल पहुंचे। उन्होंने यहां समाधि स्थल के दर्शन कर पूजन अर्चन किया। मुख्यमंत्री ने साथ ही जीवनदायिनी मां नर्मदा के तट पर पूजन कर सभी प्रदेशवासियों पर कृपा बरसाने की प्रार्थना की। इस मौके पर उन्होंने कहा कि मुझे संत सिंगाजी महाराज ने बुलाया है, मैं उन्हें प्रणाम करने आया हूं। संत सिंगाजी महाराज और नर्मदा मैया की ऐसी कृपा बरसे कि मेरी प्राणों से प्यारी जनता के पैरों में कांटा भी चुभ न पाए।
मुख्यमंत्री चौहान ने इस अवसर पर कहा कि जनकल्याण के लिए जारी संकल्प पत्र की एक-एक चीज़ पूरी होगी। आप मेरे लिए अपना परिवार हैं। मैं आपको यह विश्वास दिलाता हूँ कि जान भले ही चली जाये, आपका विश्वास कभी टूटने नहीं दूँगा। किसान भाइयों, गेहूं 2700 रुपये प्रति क्विंटल खरीदेंगे। प्रत्येक परिवार एक रोज़गार का संकल्प पूरा होगा। वहीं अब लाड़ली बहना से आगे का सफ़र लखपति बहना भी तय किया जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अद्भुत नेतृत्व के धनी हैं। एक संकल्प और हम सभी को लेना है, लोकसभा में सभी 29 सीटें जिताकर नरेन्द्र मोदी को फिर प्रधानमंत्री बनाना है। मेरे बहनों-भाइयों, विधानसभा में आपने हमें अद्भुत प्यार दिया है, मैं आपसे फिर निवेदन कर रहा हूं कि हमें लोकसभा में भी अपना आशीर्वाद दीजिए एवं भारतीय जनता पार्टी को भारी मतों से विजय दिलाइए। प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भारत विश्व का सिरमौर बनेगा।
मुख्यमंत्री चौहान ने इस अवसर पर महिलाओं के लिए लागू की गई योजनाओं का ज़िक्र भी किया और कहा कि इसके परिणाम अब देखने को मिलने लगे हैं। उन्होंने कहा कि महिलाओं के साथ-साथ हर ग़रीब घर के बेटे-बेटी के कल्याण की भी योजना बनायी गई है। उन्होंने दोहराया कि ग़रीब घरों के बच्चों की मेडिकल और इंजीनियरिंग की फ़ीस सरकार दे रही है। मुख्यमंत्री चौहान के प्रवास के दौरान खंडवा सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल, मांधाता विधायक नारायण पटेल, बड़वाह विधायक सचिन बिरला, खंडवा विधायक कंचन तनवे, पंधाना विधायक छाया मोरे, नेपानगर विधायक मंजू दादू, खंडवा महापौर अमृता यादव सहित अन्य जनप्रतिनिधि भी उपस्थित थे।
मुख्यमंत्री चौहान के सिंगाजी पहुँचने पर महिलाओं ने पुष्प वर्षा कर उनका स्वागत किया और आभार जताया। मुख्यमंत्री चौहान ने इस अवसर पर कन्या पूजन भी किया। मुख्यमंत्री हेलिपेड पहुँचने पर इंदौर संभागायुक्त मालसिंह, पुलिस महानिरीक्षक राकेश कुमार गुप्ता सहित अन्य वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों ने स्वागत किया।
हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश/नेहा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।