मप्रः मुख्यमंत्री शिवराज ने सशस्त्र सेना झंडा दिवस पर प्रदान की सहयोग राशि

मप्रः मुख्यमंत्री शिवराज ने सशस्त्र सेना झंडा दिवस पर प्रदान की सहयोग राशि
WhatsApp Channel Join Now
मप्रः मुख्यमंत्री शिवराज ने सशस्त्र सेना झंडा दिवस पर प्रदान की सहयोग राशि


भोपाल, 7 दिसंबर (हि.स.)। मध्य प्रदेश सैनिक कल्याण विभाग के संचालक ब्रिगेडियर (सेवानिवृत) अरुण नायर ने गुरुवार को सशस्त्र सेना झंडा दिवस पर मुख्यमंत्री निवास पहुंचकर समत्व भवन में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को प्रतीक ध्वज लगाया। मुख्यमंत्री चौहान ने अपनी ओर से सशस्त्र सेना झंडा दिवस पर सहयोग राशि प्रदान की तथा दिवस के सफल आयोजन के लिए शुभकामनाएं दीं।

उल्लेखनीय है कि भारतीय सशस्त्र सेनाओं के सैनिक देश की रक्षा, आंतरिक सुरक्षा और प्राकृतिक आपदाओं में कर्त्तव्य पालन करते हुए वीरगति को प्राप्त हो जाते हैं। इन सैनिकों को स्मरण करने, सम्मान देने तथा देश के नागरिकों द्वारा सैनिकों के प्रति सम्मान भाव प्रकट करने के लिए वर्ष 1949 से प्रतिवर्ष 7 दिसंबर, सशस्त्र सेना झंडा दिवस के रूप में मनाया जाता है। इस दिवस पर मोटर वाहनों में लगने वाले कार ध्वज तथा प्रतीक ध्वज वितरित करने से संग्रहित राशि से शहीद सैनिकों के आश्रित परिजन, दिव्यांग सैनिकों, पूर्व सैनिकों, सेवारत सैनिकों और उनके आश्रितों के कल्याण एवं पुनर्वास से संबंधित आर्थिक सहायता योजनाएँ संचालित की जाती हैं।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story