मप्रः मुख्यमंत्री शिवराज ने नई दिल्ली प्रवास पर पौधा-रोपण किया

- नवीन मध्यप्रदेश भवन परिसर में लगाया चंपा का पौधा
भोपाल, 27 मई (हि.स.)। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अपने प्रतिदिन पौधरोपण करने के संकल्प के क्रम में शनिवार को नई दिल्ली प्रवास के दौरान नवीन मध्यप्रदेश भवन परिसर में पौध-रोपण किया। इस दौरान उन्होंने चंपा का पौधा लगाया।
मुख्यमंत्री चौहान ने ट्वीट के माध्यम से इसकी जानकारी साझा करते हुए कहा कि नई दिल्ली प्रवास के दौरान नवीन मध्यप्रदेश भवन परिसर में आज चंपा का पौधा लगाकर प्रतिदिन पौधरोपण के संकल्प को पूर्ण करने का सुख प्राप्त हुआ। आप भी अपने जन्मदिन व विवाह की वर्षगांठ जैसे विभिन्न शुभ अवसरों पर पौधरोपण कर इस धरा को हरा-भरा बनाइये, समृद्ध कीजिए।
हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश/नेहा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।