मप्रः मुख्यमंत्री शिवराज ने लगाए पीपल, गूलर और सप्तपर्णी के पौधे
भोपाल, 8 दिसंबर (हि.स.)। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अपने प्रतिदिन पौधरोपण करने के संकल्प के क्रम में शुक्रवार को राजधानी भोपाल के श्यामला हिल्स स्थित स्मार्ट उद्यान में पीपल, गूलर और सप्तपर्णी के पौधे लगाए।
मुख्यमंत्री चौहान के साथ ब्रजेश किरार, नवल सिंह, नितिन, गौरव, हाकम सोनी, शैलेन्द्र, अभिषेक, यशवंत पवार, महेश, संजू और रामकुमार ने भी पौध-रोपण किया। इसके अलावा सुरक्षा अधिकारी नीलेश, निखित मिश्र और परिजन ने भी पौध-रोपण में हिस्सा लिया।
हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।