मप्रः मुख्यमंत्री शिवराज ने स्मार्ट उद्यान में लगाए बरगद, अमरूद और करंज के पौधे

WhatsApp Channel Join Now
मप्रः मुख्यमंत्री शिवराज ने स्मार्ट उद्यान में लगाए बरगद, अमरूद और करंज के पौधे


भोपाल, 26 मई (हि.स.)। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अपने प्रतिदिन पौधरोपण करने के संकल्प के क्रम में शुक्रवार को राजधानी भोपाल के श्यामला हिल्स स्थित स्मार्ट उद्यान में बरगद, अमरूद और करंज के पौधे लगाए।

मुख्यमंत्री चौहान के साथ राध्या वाघेला ने अपने जन्म-दिवस पर साथ पौध-रोपण किया। इस अवसर पर उनके परिवार के सदस्य पूनमचंद वाघेला, शरद वाघेला, अर्चना वाघेला और दैविक वाघेला उपस्थित थे। सभी लोगों ने पौध-रोपण के साथ श्रमदान भी किया।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश/नेहा

Share this story