मप्रः मुख्यमंत्री शिवराज ने बाढ़ वाले गणेश मंदिर में पूजा-अर्चना की

मप्रः मुख्यमंत्री शिवराज ने बाढ़ वाले गणेश मंदिर में पूजा-अर्चना की


भोपाल, 19 सितंबर (हि.स.)। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंगलवार को विदिशा भ्रमण के दौरान यहां प्रसिद्ध बाढ़ वाले गणेश मंदिर में पूजा-अर्चना कर आशीर्वाद ग्रहण किया। उन्होंने इस अवसर पर नागरिकों को गणेश चतुर्थी और गणेश उत्सव की बधाई भी दी।

मुख्यमंत्री चौहान ने गणेश मंदिर में पूजा-अर्चना कर प्रदेशवासियों की सुख-समृद्धि और अच्छे स्वास्थ्य की कामना भी की। उन्होंने जैन धर्म के पर्युषण पर्व प्रारंभ होने पर जैन धर्मावलंबियों को भी शुभकामनाएं दी।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story