मुख्यमंत्री शिवराज ने कांचीपुरम में श्री रामानुजाचार्य स्वामी मंदिर में पूजा-अर्चना की



कहा- कांचीपुरम आना मेरे लिए सौभाग्य की बात

भोपाल, 19 मार्च (हि.स.)। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने रविवार को तमिलनाडु प्रवास के दौरान यहां कांचीपुरम जिले में स्थित प्रसिद्ध तीर्थस्थल श्री रामानुजाचार्य स्वामी मंदिर में पूजा-अर्चना की। मुख्यमंत्री चौहान के साथ उनकी धर्मपत्नी साधना सिंह भी मौजूद थीं।

मुख्यमंत्री चौहान ने ट्वीट के माध्यम से इसकी जानकारी देते हुए कहा कि- श्री रामानुजाचार्य स्वामी की पवित्र धरती कांचीपुरम के श्री पेरम्बदूर में आकर जो आनंद प्राप्त हुआ है, उसे शब्दों में व्यक्त नहीं किया जा सकता। सब समान हैं की शिक्षा देने एवं वैष्णववाद परंपरा से पूरी दुनिया को अवगत कराने वाले श्री रामानुजाचार्य स्वामी की पवित्र धरती कांचीपुरम आना मेरे लिए सौभाग्य की बात है।'' मुख्यमंत्री चौहान को मंदिर प्रबंधन द्वारा श्री रामानुजाचार्य स्वामी का चित्र भेंट किया गया।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश / मयंक

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story