विदिशाः पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज ने जाना ड्रोन से छिड़काव
भोपाल, 24 दिसंबर (हि.स.)। पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान रविवार को विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत ग्राम वन जागीर मे आयोजित कार्यक्रम शामिल हुए। उन्होंने कार्यक्रम स्थल पर आयोजित स्टॉलों की जानकारी प्राप्त की, साथ ही ड्रोन के द्वारा कीटनाशक दवाओं का छिड़काव कैसे होता है, इसका अवलोकन भी किया। कार्यक्रम स्थल पर महिला एवं बाल विकास विभाग, स्कूल शिक्षा विभाग, कृषि विभाग, राजस्व विभाग, मध्यप्रदेश जल निगम, स्वास्थ्य विभाग, उज्ज्वला योजना एवं बैंक द्वारा बीमा योजना से सम्बंधित स्टाल लगाए गए एवं योजनाओं की जानकारी दी गई।
कार्यक्रम में कृषि विभाग द्वारा ड्रोन का प्रदर्शन किया गया। कृषि विभाग के सहायक संचालक महेन्द्रसिंह ठाकुर ने बताया किड ड्रोन के इस्तेमाल से खेतों में खाद या दवाओं का छिड़काव कम समय में किया जा सकता है। एक एकड़ फसल में खाद व अन्य कीटनाशक का छिड़काव पंद्रह मिनट में पूरा हो जाता है। इसके प्रयोग से कृषि क्षेत्र में रोजगार के अवसरों को बढ़ावा मिलेगा। इस दौरान बतलाया गया कि ड्रोन की अनुमानित कीमत पांच से दस लाख रूपये है जिसमें पात्रता अनुसार अनुदान देय है उसमें लघु, सीमांत, महिला, अनुसूचित जाति, जनजाति वर्ग के किसानों को पचास प्रतिशत अधिकतम पांच लाख रुपये की अनुदान प्राप्त होगी। वहीं अन्य वर्ग के किसानों को चालीस प्रतिशत अधिकतम चार लाख रुपये की अनुदान पात्रता होगी।
हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।