छिंदवाड़ाः शिवराज ने मोहन मर्सकोले के परिवार के साथ जमीन पर बैठकर किया सादा भोजन

छिंदवाड़ाः शिवराज ने मोहन मर्सकोले के परिवार के साथ जमीन पर बैठकर किया सादा भोजन
WhatsApp Channel Join Now
छिंदवाड़ाः शिवराज ने मोहन मर्सकोले के परिवार के साथ जमीन पर बैठकर किया सादा भोजन


छिंदवाड़ाः शिवराज ने मोहन मर्सकोले के परिवार के साथ जमीन पर बैठकर किया सादा भोजन


छिंदवाड़ा, 6 दिसंबर (हि.स.)। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान बुधवार को छिंदवाड़ा के प्रवास पर रहे। यहां पोला ग्राउंड में आयोजित कार्यक्रम के बाद मुख्यमंत्री चौहान छिंदवाड़ा शहर के वार्ड क्रमांक-20 रेलवे रैक पॉइंट पातालेश्वर में रहने वाले अनुसूचित जनजाति वर्ग के मोहन मर्सकोले के घर पहुंचे और उनके परिवार के साथ जमीन पर बैठकर सादा भोजन किया।

मुख्यमंत्री चौहान के घर में प्रवेश करते ही तिलक लगाकर, पुष्प वर्षा कर और पारंपरिक साफा बांधकर उनका मर्सकोले और उनके परिजनों ने आत्मीय स्वागत किया और मुख्यमंत्री चौहान को अपने हाथों से खाना खिलाकर भोजन की शुरुआत की। मुख्यमंत्री चौहान के घर आगमन को लेकर परिवार के लोग बहुत उत्साहित थे और श्रीमती मर्सकोले और उनकी बहू काजल मर्सकोले ने मुख्यमंत्री भैया के लिए मक्के की रोटी, बाजरे की रोटी, ज्वार की रोटी, भिंडी की सब्जी, टमाटर की चटनी आदि भोजन में बनाये थे, जिनका स्वाद मुख्यमंत्री चौहान ने भी उतने ही अपनेपन से चखा।

इस दौरान जिला आपदा प्रबंधन समिति के सदस्य विवेक साहू, रोहित पोफ़ली व अंकुर शुक्ला सहित स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने भी मुख्यमंत्री चौहान के साथ भोजन किया।

मुख्यमंत्री का छिंदवाड़ा में जगह-जगह हुआ भव्य एवं आत्मीय स्वागत अभिनंदन

मुख्यमंत्री चौहान के एयर स्ट्रिप से मुख्य कार्यक्रम पोला ग्राउंड पुहंचने के दौरान इमलीखेड़ा चौक, चंदनगाँव चौक सहित मार्ग पर जगह-जगह लाड़ली बहनों और आम नागरिकों द्वारा उनका पुष्पमालाओं, पुष्प वर्षा और पुष्प गुच्छ से भव्य एवं आत्मीय स्वागत अभिनंदन किया गया।

कृषि विभाग, आंचलिक कृषि अनुसंधान केंद्र एवं कृषि विज्ञान केंद्र छिंदवाड़ा द्वारा मुख्यमंत्री का चंदनगांव चौक में छिंदवाड़ा जिले के श्रीअन्न (मिलेट्स) की बालियों से बना हुआ बुके भेंटकर स्वागत किया गया, जिसे श्रीअन्न ज्वार, बाजरा, मक्का, कोदो, कुटकी और रागी की बालियों से तैयार किया गया है। साथ ही चंदनगांव चौक में स्व-सहायता समूह की कृषक महिलाओं द्वारा मुख्यमंत्री श्री चौहान का आत्मीय स्वागत करते हुए छिंदवाड़ा जिले के श्रीअन्न से बने व्यंजन लड्डू, कुकीज, बिस्किट, चाकोली आदि भेंट किए गए जिसे मुख्यमंत्री चौहान द्वारा सहर्ष स्वीकार करते हुए कृषक बहनों की सराहना की गई। ईएलसी चौक में भी लाड़ली बहनों द्वारा मुख्यमंत्री चौहान का भव्य स्वागत किया गया । इस दौरान कलेक्टर मनोज पुष्प, एसपी विनायक वर्मा व उप संचालक कृषि जितेन्द्र कुमार सिंह सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story