मप्रः शिवराज ने रेहटी में किया रोड शो, जनता ने किया भव्य स्वागत
भोपाल, 6 मार्च (हि.स.)। पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बुधवार को रेहटी में रोड शो किया। इस दौरान रेहटी की जनता ने पूर्व मुख्यमंत्री का भव्य स्वागत-सत्कार किया। किसी ने उन पर फूलों की वर्षा की तो किसी ने माला पहनाकर अपनी खुशी ज़ाहिर की। बुजुर्ग, महिला, युवा और बच्चों ने पलक पावड़े बिछाकर शिवराज सिंह चौहान का आत्मीय स्वागत किया। मुस्लिम समुदाय के लोगों ने भी उनका स्वागत करते हुए उन पर फूल बरसाए। चौहान ने भी दोनों हाथ जोड़कर सभी का अभिवादन किया। वहीं पूर्व सीएम ने सलकनपुर मंदिर पहुंच कर माँ विजयासन की पूजा-अर्चना की और भैरूंदा में रूद्राश्रम रामगढ़ा में भगवान शिव के दर्शन किए। साथ ही श्रीमद्भागवत कथा का श्रवण कर आशीर्वाद प्राप्त किया।
जनता की सेवा ही भगवान की पूजा
पूर्व मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि मानव जीवन भी इसलिए हैं कि हम उसे अच्छे कामों में लगाएं। दूसरों की सेवा करना, अपनी जनता की सेवा करना ही मेरे लिए भगवान की पूजा है और मैंने पूरा जीवन ऐसे ही गुजारा है। इस बार भी मन में यही संकल्प है कि बचा हुआ जीवन कैसे अपनी जनता और भाई-बहनों, बेटा-बेटियों की बेहतरी में लगाया जाए।
खेल जीवन की शक्ति, उर्जा और उत्साह है
पूर्व मुख्यमंत्री चौहान ने बुधवार को भैरूंदा में खेल परिसर का उद्धाटन किया। इस अवसर पर उन्होंने क्रिकेट की पिच पर हाथ आज़माया और पहली गेंद पर ही शॉट मारते हुए गेंद को सीमा पार पहुंचा दिया। इस दौरान शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि, खेल जीवन की शक्ति है, ऊर्जा और उत्साह है। भैरुंदा के बेटा-बेटी खेलों की दुनिया में खूब नाम कमाएं और उन्हें हर संभव सुविधा उपलब्ध हो, यही हमारा संकल्प है। उन्होंने वहां उपस्थित सभी खिलाड़ियों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं भी दी।
मोदी जी अद्भुत नेता हैं
पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अद्भुत नेता है, युग पुरुष हैं और उनके नेतृत्व में एक गौरवशाली, वैभवशाली, शक्तिशाली, सम्पन्न और समृद्ध, विकसित भारत का संकल्प पूरा होगा। विकसित भारत का संकल्प पूरा करने के लिए अपनी तरफ से हम जो प्रयत्न कर सकते हैं वो करेंगे और गिलहरी की भूमिका निभाएंगे। सम्पूर्ण विकसित भारत बने और भारत पूरी दुनिया को दिशा दिखाए ये मोदी जी के नेतृत्व में उनके हाथों से ही होगा और उसी में हमें अपना योगदान भी देना है। वहीं पूर्व सीएम ने कहा कि, इस बार मोदी जी ने 400 पार का लक्ष्य रखा है। निश्चित तौर पर 400 पार का संकल्प भी पूरा होगा और मध्यप्रदेश में 29 की 29 सीटें भारतीय जनता पार्टी जीतकर मोदी जी को तीसरी बार देश का प्रधानमंत्री बनाएंगे।
चुनाव लड़ने, भांजी ने भेंट किया गुल्लक
पूर्व मुख्यमंत्री चौहान मध्यप्रदेश के मामा के रूप में जाने जाते हैं, जितना शिवराज, प्रदेश के बच्चों से प्रेम व स्नेह करते हैं, बच्चे भी उनसे उतना ही प्यार करते हैं। बुधवार को चौहान को लोकसभा चुनाव लड़ने के लिए एक भांजी ने पैसों से भरा गुल्लक भेंट किया। चौहान ने इस दौरान कहा कि, विदिशा मेरा परिवार है, हमारे बीच नेता और जनता के नहीं बल्कि परिवार के रिश्ते हैं। यही वजह है कि, जनता मुझसे प्यार करती है और चुनाव लड़ने के लिए मुझे अपने गुल्लक तक दे देते हैं। जनता का एक रूपया भी मेरे लिए किसी दौलत से कम नहीं है। इससे पहले भी विधानसभा चुनाव के दौरान पूर्व सीएम को बुधनी क्षेत्र की महिलाओं, भांजे, भांजियों सहित क्षेत्रवासियों ने 10, 20, 50 और 100 रुपये दिए थे।
हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।