मप्रः लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुटे शिवराज, छिंदवाड़ा से शुरू किया 'मिशन 29'

मप्रः लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुटे शिवराज, छिंदवाड़ा से शुरू किया 'मिशन 29'
WhatsApp Channel Join Now
मप्रः लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुटे शिवराज, छिंदवाड़ा से शुरू किया 'मिशन 29'


मप्रः लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुटे शिवराज, छिंदवाड़ा से शुरू किया 'मिशन 29'


मप्रः लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुटे शिवराज, छिंदवाड़ा से शुरू किया 'मिशन 29'


मप्रः लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुटे शिवराज, छिंदवाड़ा से शुरू किया 'मिशन 29'


बोले- हमें राज्य की सभी 29 सीटें जीतकर भाजपा की झोली डालनी है

छिंदवाड़ा, 6 दिसंबर (हि.स.)। मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में भाजपा को प्रचंड बहुमत मिलने के बाद राज्य के अगले मुख्यमंत्री को लेकर मीडिया में चल रही अटकलों के बीच मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान बुधवार को प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के गढ़ छिंदवाड़ा पहुंचे। उन्होंने यहां एक आदिवासी कार्यकर्ता के घर पर भोजन किया। यहां उन्होंने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि हम सब सौभाग्यशाली हैं कि देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी हैं। उनके नेतृत्व में वैभवशाली, गौरवशाली, संपन्न और शक्तिशाली भारत का हमारा सपना था, जिसके लिए जनसंघ और फिर भाजपा बनी, आज वो सपना पूरा होने जा रहा है।

उन्होंने कहा कि मोदी के नेतृत्व में भारत विश्व गुरु बन रहा है। इस बात में भी कोई संदेह नहीं है कि 2024 में नरेन्द्र मोदी फिर प्रधानमंत्री बनेंगे। हम आज से प्रदेश की सभी 29 लोकसभा सीटों को जीतने का मिशन भी प्रारंभ कर रहे हैं। हमें राज्य की सभी 29 सीटें भाजपा की झोली में डालनी हैं, लेकिन आज छिंदवाड़ा को भी एक वचन देना पड़ेगा, आपको इस मिशन को पूरा करना होगा। पिछली बार छिंदवाड़ा रह गई थी। इस बार छिंदवाड़ा सहित पूरी 29 सीटें जिताना है।

मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि छिंदवाड़ा की लोकसभा सीट जीतकर नरेंद्र मोदी को देंगे। यह मेरी दृढ़ इच्छा है। उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव में मैं कभी रात को 2 घण्टे से ज्यादा नहीं सोया, मैंने 20-22 घंटे काम किया है। वैसे ही मैं चैन की सांस नहीं लूंगा। फिर से नरेन्द्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाना है, तो 29 की 29 सीटें भाजपा को जिताना है। इसके लिए हम जी-जान से मेहनत करेंगे।

मुख्यमंत्री चौहान छिंदवाड़ा में कार्यकर्ता एवं लाड़ली बहना सम्मेलन में भी शामिल हुए। यहां उन्होंने विधानसभा चुनाव की जीत की वजह लाड़ली बहनों को बताया। उन्होंने कहा कि प्रदेश में भाजपा को बड़ी जीत मिली है। बहनें कह रही हैं कि भैया अपने जीत गए। उन्होंने कहा कि प्रदेश की ऐतिहासिक जीत छिंदवाड़ा की जनता के चरणों में समर्पित करता हूं। जब तक मेरी सांस चलेगी, मैं आपकी सेवा में लगा रहूंगा।

मुख्यमंत्री चौहान ने कांग्रेस के सनातनी होने के ढोंग पर भी सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि हम कहते थे, राम लला हम आएंगे, मंदिर वहीं बनाएंगे, तो कांग्रेस नेता पूछते थे तारीख नहीं बताएंगे। अब तारीख तय है। 22 जनवरी को प्रधानमंत्री मोदी के हाथों अयोध्या में राम लला के दिव्य और भव्य मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होगी।

उन्होंने कमलनाथ पर तंज कसते हुए कहा कि वो तो छिंदवाड़ा में ही घिरे रह गए। इसकी वजह से वो पूरे प्रदेश में जा ही नहीं पाए, जबकि बुधनी के भाई-बहनों ने मुझसे से कहा कि आप प्रदेश घूमो, यहां केवल वोट डालने आना। उन्होंने भाजपा की जीत को डबल इंजन की जीत बताया। उन्होंने कहा कि यह जीत विकास, नीतियों और कल्याणकारी योजनाओं की है। यह लाडली बहनों की जीत है। छिंदवाड़ा की जनता को आज मैं विकास की गारंटी की वचन देता हूं। यहां की 7 विधानसभा में विकास होगा।। मैं हर पल आपके साथ खड़ा रहूंगा।

मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि लाड़ली बहनों, 10 तारीख आने वाली है। संकल्प पत्र में लिखी एक-एक बात हमारे लिए भगवान का दिया हुआ संकल्प है। मैं आपको वचन देता हूं कि भाजपा की सरकार दिए गए हर संकल्प को पूरा करेगी। मेरी बहनें क्या 1000 रुपये के लिए मजबूर रहेंगी। मेरी बहनें अपने पैरों पर खड़ी होंगी, मेरे भांजे-भांजियों अच्छे से पढ़ना, तुम पढ़ते रहो बढ़ते रहो, फीस की चिंता मत करो, उसे हम भरेंगे।

गौरतलब है कि प्रदेश के 230 सदस्यीय विधानसभा में भाजपा को 163 सीटों पर जीत मिली है, लेकिन छिंदवाड़ा जिले की सातों सीटों पर भाजपा को हार का सामना पड़ा है। छिंदवाड़ा संसदीय सीट भी कांग्रेस के कब्जे में है। लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारियों में जुटे मुख्यमंत्री चौहान इस बार प्रदेश की सभी 29 सीटें भाजपा की झोली में डालना चाहते हैं। इसी सिलसिले में वे बुधवार को छिंदवाड़ा में एक सार्वजनिक बैठक में शामिल होने के लिए पहुंचे थे।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश/वीरेन्द्र

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story