शिवपुरीः तालाब पर श्रमदान कर दिया जल संरक्षण का संदेश

शिवपुरी, 8 अप्रैल (हि.स.)। म.प्र.जन अभियान परिषद विकासखंड शिवपुरी अंतर्गत मुख्यमंत्री की मंशानुसार चलाए जा रहे जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत मंगलवार को सतनवाड़ा सेक्टर अंतर्गत कांकर तालाब पर ग्राम पंचायत कांकर एवं नवांकुर संस्था ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति कांकर द्वारा श्रमदान कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें विकासखंड समन्वयक शिवपुरी शिशुपाल सिंह जादौन, सरपंच ग्राम पंचायत कांकर शिशुपाल धाकड़, सब इंजीनियर रविंद्र जैन, नवांकुर संस्था प्रमुख चंदन सिंह धाकड़, पंचायत सचिव शंकर भार्गव प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।
विकासखंड समन्वयक शिशुपाल सिंह जादौन द्वारा बताया कि जिला समन्वयक डॉ.रीना शर्मा के मार्गदर्शन में विकासखंड शिवपुरी अंतर्गत नवांकुर संस्थाओं, प्रस्फुटन समितियों, मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व क्षमता विकास पाठ्यक्रम के मेंटर्स एवं छात्रों के सहयोग से जल गंगा संवर्धन अभियान अंतर्गत विभिन्न गतिविधियों एवं कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है जिसमें जल स्रोतों की साफ सफाई, जन जागरूकता रैली, दीवार लेखन, चौपाल बैठक, रंगोली, चित्र कला, निबंध प्रतियोगिता आदि गतिविधियों के माध्यम से लोगों को जल संरक्षण हेतु जागरूक करते हुए जल के महत्व के प्रति अभियान से जोड़ने हेतु प्रेरित किया जा रहा है। इसी कड़ी में आज नवांकुर संस्था ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति कांकर द्वारा प्रस्फुटन समिति एवं ग्रामीणों द्वारा कांकर के तालाब पर श्रमदान अभियान चला कर लोगों को जल संरक्षण का संदेश दिया गया। श्रमदान कार्यक्रम उपरांत सब इंजीनियर रविंद्र जैन द्वारा सभी को जल संरक्षण हेतु संकल्प दिलाया गया। कार्यक्रम में रमेश सेन, राम नरेश रावत, मोहन ओझा, लल्लू धाकड़, डबोले कुशवाह, अर्चना सेन, राजू जाटव, भोले परिहार चौकीदार सहित प्रस्फुटन एवं नवांकुर संस्था सदस्य एवं ग्रामीणों द्वारा सहभागिता की गई।
हिन्दुस्थान समाचार / रंजीत गुप्ता