राजस्थान से शिवपुरी में स्मैक खपाने लाया तस्कर पकड़ा गया, 5 लाख 40 हजार की 27 ग्राम स्मैक जब्त

WhatsApp Channel Join Now
राजस्थान से शिवपुरी में स्मैक खपाने लाया तस्कर पकड़ा गया, 5 लाख 40 हजार की 27 ग्राम स्मैक जब्त


- देहात पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया

शिवपुरी, 25 जुलाई (हि.स.)। शिवपुरी जिले में पुलिस द्वारा नशा स्मैक, चरस, गांजा व शराब माफिया को जड से उखाड़ फेंकने के लिये मुहिम चलाई जा रही है। इसी क्रम में देहात पुलिस ने एक कार्रवाई के दौरान जिला बांरा (छवडा) राजस्थान के अंतर्राज्जीय स्मैक तस्कर को 27 ग्राम स्मैक कीमती 05 लाख 40 हजार के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया हे।

थाना प्रभारी देहात निरीक्षक जितेन्द्र सिंह माबई एवं उनकी टीम के द्वारा लगातार मुखबिर मामूर कर दबिश देकर कार्यवाही की जा रही है इसी दौरान गुरुवार को मुखबिर सूचना प्राप्त हुई एक व्यक्ति फोरलाईन हाईवे शारदा साल्वेंट की बाउड्री के पास सीर बासखेडी के रास्ते पर स्मैक बेचने की फिराक में खडा है। इस सूचना पर से थाना प्रभारी के निर्देशन में टीम द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए आरोपी सीताराम मीणा पुत्र चंपालाल मीणा उम्र 24 साल निवासी ग्राम नया गांव बंजारी छावङा जिला वारा राजस्थान के कब्जे से अवैध रूप से रखे मादक पदार्थ 27 ग्राम स्मैक जिसकी कीमत करीबन 05 लाख, 40 हजार को जप्त कर धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट में आरोपी को गिरफ्तार किया गया है एवं आरोपी के विरुद्ध अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया। सराहनीय भूमिका - निरीक्षक जितेन्द्र सिंह माबई थाना प्रभारी देहात, उनि. जे.बी वैस, सउनि.विनोद गुर्जर, प्र.आर. 444 प्रदीप शर्मा प्र.आर. प्र.आर. 86 भगवत चतुर्वेदी , प्रआर.201 सुनील भार्गव, प्रआर. 570 विनय कुमार सिंह, प्रआर.342 मोहन सिंह चौहान,, प्रआर. 264 सुनील जाट, प्रआर. 255 हरिकृष्ण यादव, आर.511 बदन सिंह आर. 182 दिनेश सिंह, आर. 811 वासुदेव यादव, आर. 17 मिथुन कुशवाह, आर. चालक 259 शरद यादव, म. आर. 993 सीतू सिंह. आर. 683 मनोज कुमार थाना देहात जिला शिवपुरी की मुख्य भूमिका रही है।

हिन्दुस्थान समाचार / रंजीत गुप्ता / राजू विश्वकर्मा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story