बनवासी छात्रावास पर कंबल वितरित कर मनाई गई राजमाता विजयाराजे सिंधिया की जयंती
- श्रीमंत राजमाता सिंधिया समारोह समिति ने छात्रावास के छात्रों को दिए कंबल
- राजमाता को किया गया याद
शिवपुरी, 20 अक्टूबर (हि.स.)। शिवपुरी में भाजपा की वरिष्ठ नेता स्वार्गीय राजमाता विजयाराजे सिंधिया की जयंती के अवसर पर रविवार को कई कार्यक्रम आयोजित किए गए। इस दौरान राजमाता जी की जयंती पर सेवा भारती द्वारा संचालित बनवासी छात्रावास पर 25 कंबल श्रीमंत राजमाता सिंधिया समारोह समिति के अध्यक्ष तेजमल सांखला के नेतृत्व में समिति के सदस्यों द्वारा बनवासी छात्रावास पर छात्रों को भेंट किए।
इस अवसर पर समिति अध्यक्ष तेजमल सांखला द्वारा राजमाता जी के चित्र पर सर्वप्रथम माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इसके बाद आमंत्रित सभी नागरिकों ,समिति सदस्यों एवं छात्रावास के सदस्यों द्वारा भी राजमाता जी के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें याद किया गया। भाजपा नेता अशोक खंडेलवाल द्वारा राजमाता जी के जीवन चरित्र पर विस्तार से प्रकाश डाला गया, उन्होंने कहा कि आज हम जो भगवान राम का अयोध्या में मंदिर देख रहे हैं उस आंदोलन की वह अग्रणी नेता थी, हमेशा वह राजनीति में भी सनातन संस्कृति के लिए काम करती रही। कार्यक्रम के अंत में आभार प्रदर्शन बनवासी छात्रावास सचिव कुंज बिहारी द्वारा किया गया।
हिन्दुस्थान समाचार / रंजीत गुप्ता
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।