सेवा भारती ने लुधावली बस्ती में लगाया स्वास्थ्य शिविर

- दवा वितरण के साथ बताया कि होली पर पक्के रंगों से बचे
शिवपुरी, 12 मार्च (हि.स.)। शिवपुरी में सेवा भारती द्वारा बुधवार को शहर की लुधावली सेवा बस्ती में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में निशुल्क इलाज किया गया। शिविर में डॉ. दीक्षा खर्डेकर, कुमारी काजल कुशवाह नर्सिंग स्टाफ रितेश पाराशर, महिम भारद्वाज सेवा भारती जिला सचिव, उत्तम सिंह कुशवाह जिला उपाध्यक्ष, नरेंद्र गुप्ता नगर सचिव, राजेंद्र द्विवेदी सेवा भारती सदस्य सहित अन्य सदस्य उपस्थित रहे।
इस अवसर पर डॉ. दीक्षा खर्डेकर ने शिविर में बताया कि इस समय मौसम बदल रहा है, ऐसे में हमें ठंडी चीजों से परहेज करना चाहिए और होली का त्यौहार भी हमें हर्ष और उल्लास के साथ मनाना है। इसके अलावा पक्के कलरों का उपयोग कम से कम करना है । गुलाल के साथ हम सभी होली खेल कर मनाएंगे और हमारा त्यौहार हर्ष के साथ संपन्न होगा। साथ ही उन्होंने बताया कि कलर से होली खेलने के पहले हम सभी को अपने शरीर पर सरसों के तेल को अवश्य लगाना चाहिए, जिससे हमारी त्वचा ठीक रहेगी ।
हिन्दुस्थान समाचार / रंजीत गुप्ता