शिवपुरी : 3 डी प्रिंटर्स की सहायता से स्टूडेंट्स ने बनाया राम मंदिर का मॉडल

WhatsApp Channel Join Now
शिवपुरी : 3 डी प्रिंटर्स की सहायता से स्टूडेंट्स ने बनाया राम मंदिर का मॉडल


शिवपुरी, 28 अक्टूबर (हि.स.)। शिवपुरी में गीता पब्लिक स्कूल के स्टूडेंट्स ने 3 डी प्रिंटर्स की सहायता से राम मंदिर का मॉडल तैयार किया है। इस पूरी प्रक्रिया को करने के लिए स्टूडेंट्स ने सॉफ्टवेयर की सहायता से कंप्यूटर एडेड डिजाइन की एक फाइल तैयार की। इस फाइल को 3 डी प्रिंटर में प्रिंट करने के लिए उसको एसटीएल फाइल में कन्वर्ट किया गया। इस फाइल की सहायता से ही 3डी प्रिंटर राम मंदिर के मॉडल को बना पाया।

एसटीएल फाइल कन्वर्ट करने से पहले स्टूडेंट्स ने मॉडल की 3 डी इमेज को अच्छी तरह से परखा जिसमें उन्होंने इसकी हाइट, लेंथ और डेप्थ को अच्छी तरह मैनेज किया ताकि मॉडल की आकृति सही तरह से उभर कर सामने आ पाए। साथ ही स्टूडेंट्स ने इस मॉडल की सहायता से सॉफ्टवेयर में 3 डी इमेज को कैसे मैनेज किया जाता है उसके बारे में भी सीखा। 3 डी प्रिंटर को एसटीएल फाइल प्रोवाइड करने का प्रोसेस भी स्टूडेंट्स ने फेस टू में समझा।

स्टूडेंट्स ने 3डी प्रिंटर में ऑब्जेक्ट, लेयर बाय लेयर कैसे बनता है और सॉफ्टवेयर में उसकी स्लाइसिंग कैसे की जाती है को भी सीखा। 3डी प्रिंटर में मैटेरियल को फीड करना और प्रिंटर को मॉडल के लिए तैयार करना यह भी बच्चों ने जाना। इस पूरी प्रक्रिया में स्टूडेंट्स ने थ्योरेटिकल नॉलेज और प्रैक्टिकल नॉलेज को साथ में सीखा। स्टूडेंटस काफी उत्साहित रहे क्योंकि उन्होंने अपने सपनों को साकार होते हुए देखा।

हिन्दुस्थान समाचार / रंजीत गुप्ता

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story