शिवपुरी : एसबीआई ने स्वच्छता पखवाड़ा के तहत किया वॉकथॉन का आयोजन

WhatsApp Channel Join Now
शिवपुरी : एसबीआई ने स्वच्छता पखवाड़ा के तहत किया वॉकथॉन का आयोजन


शिवपुरी, 26 सितंबर (हि.स.)। भारतीय स्टेट बैंक क्षेत्रीय व्यवसाय कार्यालय शिवपुरी के तत्वाधान में स्वच्छता पखवाड़ा कार्यक्रम के तहत शहर में वॉकथॉन का आयोजन किया गया एवं शहर में स्वच्छता का संदेश दिया गया।

यह पैदल यात्रा क्षेत्रीय व्यवसाय कार्यालय शिवपुरी महल रोड से प्रारम्भ होकर शहर के प्रमुख चौराहों से होते हुए क्षेत्रीय कार्यालय शिवपुरी में संपन्न हुई। इस कार्यक्रम में संयुक्त कलेक्टर जे.पी.गुप्ता एवं डीजीएम ग्वालियर रमेश चंद्र यादव, भारतीय स्टेट बैंक शिवपुरी के क्षेत्रीय प्रबंधक ज्योति रंजन, मुख्य प्रबंधक उमेश श्रीवास्तव, मुख्य प्रबन्धक प्रमोद पाल, मुख्य प्रबंधक आशीष दुबे, मुख्य प्रबंधक एएमसीसी ललित द्विवेदी, मुख्य प्रबंधक माधव चौक शाखा सुनील यादव, मुख्य प्रबंधक गुरुद्वारा चौक शाखा अविनाश यादव, लीड बैंक प्रबंधक संजय जैन एवं समस्त आरबीओ एवं शाखा स्टाफ के साथ भारतीय स्टेट बैंक के पेंशनर भी शामिल हुए। सभी अतिथियों द्वारा स्वच्छता का संदेश दिया गया।

हिन्दुस्थान समाचार / रंजीत गुप्ता

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story