शिवपुरी : करैरा में घटिया डामरीकरण, पहली ही बारिश में सड़क उखड़ी

WhatsApp Channel Join Now
शिवपुरी : करैरा में घटिया डामरीकरण, पहली ही बारिश में सड़क उखड़ी


शिवपुरी, 24 जून (हि.स.)। शिवपुरी जिले के करैरा नगर परिषद क्षेत्र में घटिया रोड निर्माण का मामला सामने आया है। करैरा नगर के मंडी से हाइवे तक बनाई गई डामर सड़क पहली ही बारिश नहीं झेल सकी सड़क निर्माण की गुणवत्ता इतनी खराब थी कि थोड़ी बरसात में ही सड़क जगह-जगह से उखड़ गई और गिट्टियां निकलकर बिखर गईं। निर्माण कार्य में लापरवाही और भ्रष्टाचार की बू आने पर स्थानीय पार्षद आकाश नरवारे ने मंगलवार को नगर परिषद के सीएमओ पूरन सिंह कुशवाहा को लिखित शिकायत सौंपी है और ठेकेदार पर कार्रवाई की मांग की है।

पार्षद की शिकायत के बाद नगर परिषद सीएमओ ने ठेकेदार को साथ लेकर मौके का मुआयना किया, जहां स्पष्ट रूप से घटिया निर्माण की पोल खुल गई लेकिन सवाल यह उठता है कि क्या सीएमओ साहब ने कार्य शुरू होने से पहले निर्माण की गुणवत्ता की जांच की थी? अगर नहीं, तो क्या यह सीधा-सीधा करैरा नगर परिषद की लापरवाही नहीं है। जिस ठेकेदार को सड़क निर्माण का कार्य सौंपा गया था, उसने करैरा नगर में जहां-जहां काम किया है एक जैसी घटिया गुणवत्ता का काम किया है चाहे वह मंडी रोड हो या अन्य मोहल्लों की गलियां, सभी जगह सड़के उखड़ चुकी है

स्थानीय रहवासियों का कहना है कि नगर परिषद और ठेकेदार की मिलीभगत से गुणवत्ताहीन निर्माण कराया गया। करोडों रुपये की लागत से बनाई गई सड़कें कुछ ही दिनों में जर्जर हो गईं यह साफ दर्शाता है कि निर्माण के दौरान न तो सामग्री की गुणवत्ता का ध्यान रखा गया और न ही निर्माण प्रक्रिया की निगरानी की गई। करैरा नगर में चर्चा है कि यह कोई पहला मामला नहीं है, इससे पहले भी नगर परिषद द्वारा कराए गए कई निर्माण कार्यों में भ्रष्टाचार और लापरवाही की शिकायतें सामने आ चुकी हैं, लेकिन कार्रवाई के नाम पर सिर्फ औपचारिकताएं ही निभाई जाती रही हैं।

हिन्दुस्थान समाचार / रंजीत गुप्ता

Share this story