कांग्रेस से दूर होते वोट बैंक सहरिया आदिवासियों पर राहुल गांधी की नजर, करेंगे संवाद

कांग्रेस से दूर होते वोट बैंक सहरिया आदिवासियों पर राहुल गांधी की नजर, करेंगे संवाद
WhatsApp Channel Join Now
कांग्रेस से दूर होते वोट बैंक सहरिया आदिवासियों पर राहुल गांधी की नजर, करेंगे संवाद


- शिवपुरी के मुड़खेड़ा में राहुल गांधी अपनी भारत जोड़ो न्याय यात्रा में आदिवासियों से करेंगे बात

- कांग्रेस नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा 3 मार्च को आएगी शिवपुरी

शिवपुरी, 2 मार्च (हि.स.)। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी की नजर अपनी पार्टी के पुराने वोट बैंक सहरिया आदिवासियों पर है। मध्यप्रदेश में सहरिया आदिवासी ग्वालियर- चंबल संभाग में बड़ी संख्या में हैं। इसी बात को ध्यान में रखते हुए राहुल गांधी ने अपनी भारत जोड़ो न्याय यात्रा के दौरान शिवपुरी जिले के मुड़खेडा में इन सहरिया आदिवासियों से संवाद का कार्यक्रम रखा है। सहरिया आदिवासियों से संवाद के दौरान कांग्रेस नेता राहुल गांधी इस समाज की परेशानियां और जीवनचर्या को लेकर के बातचीत करेंगे। राहुल गांधी लोकसभा चुनाव से ठीक पहले 3 मार्च को भारत जोड़ो न्याय यात्रा के जरिए शिवपुरी जिले के मुड़खेडा गांव पहुंचेंगे। मुड़खेडा गांव आगरा मुंबई राष्ट्रीय राजमार्ग फोरलेन पर ग्वालियर और शिवपुरी के मध्य में स्थित है। इस इलाके के आसपास बड़ी संख्या में सहरिया आदिवासी रहते हैं।

पुराने वोट बैंक पर नजर-

सहरिया आदिवासी ग्वालियर- चंबल संभाग की कई सीटों को प्रभावित करने की क्षमता रखते हैं। बड़ी संख्या में इस आदिवासी समाज के वोट हैं। सहरिया आदिवासियों को पहले कांग्रेस का वोट बैंक माना जाता था लेकिन 20 साल से मध्य प्रदेश में कांग्रेस की सरकार नहीं है और धीरे-धीरे सहरिया आदिवासी समाज कांग्रेस से दूर होता चला गया। अब अपने पुराने वोट बैंक पर कांग्रेस की नजर है और इसी क्रम में राहुल गांधी की इस क्षेत्र में भारत जोड़ो न्याय यात्रा के जरिए अपने पुराने वोट बैंक को पार्टी से जोड़ने की पहल कर रहे हैं। हालांकि सहरिया आदिवासी ग्वालियर-चंबल संभाग की 34 सीटों में से करीब 15 सीटों पर अपना प्रभाव रखते हैं और इन सीटों पर उनके प्रभाव को देखते हुए विशेष तौर पर राहुल गांधी का संवाद का यह प्रोग्राम आदिवासियों के साथ बनाया गया है। बताया जा रहा है कि राहुल गांधी इस संवाद कार्यक्रम के दौरान स्थानीय सहरिया आदिवासियों से बातचीत करेंगे।

जंगल में जमीनें छिनने से नाराज है आदिवासी-

राहुल गांधी अपनी न्याय यात्रा के दौरान सहरिया आदिवासियों के जीवन में आ रही परेशानियों को लेकर के उनसे बातचीत करेंगे। इस संवाद के दौरान यह सहरिया आदिवासी अपनी समस्याएं कांग्रेस नेता राहुल गांधी के सामने रखेंगे । वैसे शिवपुरी जिले में सहरिया आदिवासियों की बात की जाए तो जल, जंगल, जमीन के मुद्दे पर यह सहरिया आदिवासी सरकार से नाराज हैं। बीते कुछ सालों में इन सहरिया आदिवासियों ने स्थानीय स्तर पर यह मुद्दे उठाकर धरना प्रदर्शन और ज्ञापन देकर अपनी बात रखी भी है लेकिन इसकी कोई सुनवाई नहीं हुई। खासकर वन अधिकार अधिनियम कानून के तहत वन क्षेत्र में रहने वाले आदिवासियों को सालों से वन भूमि पर काबिज होने पर पट्टे दिए जाने का प्रावधान है लेकिन वन अधिकार अधिनियम के तहत सहरिया आदिवासियों को यह पट्टे नहीं दिए गए। शिवपुरी जिले की बात की जाए तो यहां पर 1000 से ज्यादा आदिवासियों के आवेदन वन अधिकार अधिनियम के तहत पट्टों के लिए लंबित पड़े हुए हैं।

हिंदुस्थान समाचार/ रंजीत गुप्ता

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story