शिवपुरी में ऊर्जा मंत्री तोमर और स्थानीय विधायक ने की शस्त्र पूजा

WhatsApp Channel Join Now
शिवपुरी में ऊर्जा मंत्री तोमर और स्थानीय विधायक ने की शस्त्र पूजा


शिवपुरी में ऊर्जा मंत्री तोमर और स्थानीय विधायक ने की शस्त्र पूजा


- एसपी कार्यालय के समीप पुलिस लाइन में हुई पूजा

शिवपुरी, 12 अक्टूबर (हि.स.)। शिवपुरी पुलिस लाइन में दशहरे के अवसर पर शस्त्र पूजन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में प्रभारी मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर के साथ ही विधायक और अधिकारियों ने विधि-विधान से देवी और शस्त्रों की पूजा की। जैसा कि ज्ञात है कि सीएम मोहन यादव ने सभी प्रभारी मंत्रियों को दशहरा के अवसर पर जिला मुख्यालय में होने वाले शस्त्र पूजन में शामिल होने के निर्देश दिए थे।

जनप्रतिनिधि व अफसर भी शामिल हुए-

इसी क्रम में शिवपुरी जिले के प्रभारी मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर, पुलिस लाइन में आयोजित कार्यक्रम में सम्मिलित हुए। इस दौरान उनके साथ शिवपुरी विधायक देवेन्द्र जैन और कोलारस विधायक महेन्द्र यादव भी पहुंचे। कार्यक्रम में माता के हवन के साथ ही शस्त्रों की पूजा की गई। इस दौरान कई वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने भी पूजा अर्चना की।

हिन्दुस्थान समाचार / रंजीत गुप्ता

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story