पुलिस चेकिंग में कार की तलाशी में मिली 20 पेटी देशी शराब और तीन पेटी बियर

WhatsApp Channel Join Now
पुलिस चेकिंग में कार की तलाशी में मिली 20 पेटी देशी शराब और तीन पेटी बियर


- आरोपियों पर कार्रवाई

शिवपुरी, 27 जुलाई (हि.स.)। शिवपुरी पुलिस द्वारा नशा कारोबारियों व इसका परिवहन करने वालों पर लगातार कार्रवाई जारी है। इसी क्रम में अमोला थाना पुलिस ने कार से 20 पेटी देशी शराब और 3 पेटी बियर की बरामद की है। पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। अमोला थाना प्रभारी राज कुमार सिंह चाहर ने बताया कि मुखबिर के द्वारा हाईवे से शराब की तस्करी होने की सूचना मिली थी।

कार से उतर कर 2 लोग भागे-

इस सूचना के बाद से पुलिस ने तत्काल झांसी-शिवपुरी हाईवे, शिवहरे ढाबा के पास मुखबिर की बताई गई कार आती दिखी थी। हालांकि, पुलिस को देख कार से उतर कर 2 लोग भाग खड़े हुए थे। पुलिस ने कार की तलाश ली थी। कार में 20 पेटी देशी शराब और तीन पेटी बियर की बराबर की थी। पकड़ी गई कार सहित शराब की कुल कीमत 4 लाख 70 हजार रुपए आंकी गई है। पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है।

लगातार कार्रवाई जारी है-

शिवपुरी पुलिस द्वारा इस समय नशा कारोबारियों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है। जिले में स्मैक मामले में ही अभी तक कई थानों पर बड़ी कार्रवाई हो चुकी है और लगभग एक करोड़ से ज्यादा कीमत की अवैध स्मैक विभिन्न आरोपियों से पकड़ी जा चुकी है।

हिन्दुस्थान समाचार / रंजीत गुप्ता / राजू विश्वकर्मा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story