शिवपुरी: ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल समस्या निवारण के लिए कंट्रोल रूम की हुई स्थापना
- पेयजल समस्या को ध्यान में रखते हुए जिला प्रशासन ने उठाए आवश्यक कदम
शिवपुरी, 5 अप्रैल (हि.स.)। शिवपुरी जिले में ग्रीष्म ऋतु को देखते हुए पेयजल संकट के निराकरण के लिए जिला प्रशासन ने ग्रामीण क्षेत्रों में जिला स्तरीय और जनपद स्तरीय कंट्रोल रूम की स्थापना कर दी है। जिन पर लोग पेयजल से संबंधित समस्या के निराकरण खासकर हैंडपंप खराब होने, नल जल योजना से पानी सप्लाई या मोटर खराब होने से संबंधित शिकायत दर्ज करा सकते हैं। इसके लिए पीएचई और जिला पंचायत द्वारा जिला स्तर पर कंट्रोल रूम की स्थापना की गई है। इसके अलावा जनपद स्तरीय कंट्रोल रूम भी बनाए गए हैं।
पीएचई के ईई एलपी सिंह ने शुक्रवार को बताया कि जिला स्तरीय कंट्रोल रूम का प्रभारी बाइस राम धाकड़ जिला स्तरीय सलाहकार पीएचई शिवपुरी को बनाया गया। यहां कंट्रोल रूम का नंबर 07492 - 359634 और मोबाइल नंबर 7987193889 है। इसी तरह जिले में शिवपुरी, नरवर, करेरा, कोलारस, पिछोर, खनियाधाना, बदरवास में भी ग्रामीण स्तर पर पेयजल समस्या निराकरण के लिए संबंधित जनपद के सीईओ और पीएचई के एसडीओ को प्रभारी बनाया गया है जिनके नंबर पर संपर्क कर उन्हें पेयजल समस्या से संबंधित जानकारी नोट कराई जा सकती है।
हिन्दुस्थान समाचार/ रंजीत गुप्ता
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।