शिवपुरी कोतवाली पुलिस ने नशा कारोबारियों पर अलग-अलग स्थानों पर की छापामार कार्यवाही, 31.78 ग्राम स्मैक जप्त

WhatsApp Channel Join Now
शिवपुरी कोतवाली पुलिस ने नशा कारोबारियों पर अलग-अलग स्थानों पर की छापामार कार्यवाही, 31.78 ग्राम स्मैक जप्त


शिवपुरी कोतवाली पुलिस ने नशा कारोबारियों पर अलग-अलग स्थानों पर की छापामार कार्यवाही, 31.78 ग्राम स्मैक जप्त


शिवपुरी, 18 जुलाई (हि.स.)। शिवपुरी कोतवाली पुलिस ने नशे का कारोबार और विक्रय करने वाले और उसका उपयोग करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की है। थाना कोतवाली टीआई रोहित दुबे द्वारा नशीले पदार्थों का विक्रय करने वाले एवं नशीले पदार्थों का सेवन करने वाले व्यक्तियों पर कार्यवाही करने के लिए टीमें गठित कर शहर में पिछले 24 घण्‍टे में अलग-अलग कई स्थानों पर दविश दी। जिसमें कि 6,35600रुपए कुल कीमत की 31.78 ग्राम स्मैक जप्त की गई है।

इस कार्रवाई को लेकर गुरुवार को पुलिस द्वारा बताया गया कि टीम नंबर एक को यहां सिंहनिवास पुल के उपर फोरलेन हाइवे पर एक व्यक्ति सफेद व काले रंग की हाफ चैकदार शर्ट और सफेद रंग का जींस पेंट पहने हुये खड़ा दिखा, जिस पर पुलिस को शक हुआ, जब उसेने देखा कि पुलिस उसकी ओर आ रही है तो वह पुलिस को देखकर भागने लगा जिसे फोर्स द्वारा घेरकर पकड़ा गया तो उक्त व्यक्ति की तलाशी के दौरान उसके कब्जे से 9.5 ग्राम भूरे रंगा का पदार्थ ( स्मैक) कीमत 190000/रुण् जप्त की गई।

इसी तरह से दूसरी टीम द्वारा मुखविर की सूचना पर रेल्वे स्टेशन पानी की टंकी के पास जाकर देखा गया तो खंबे के नीचे चबूतरे पर एक व्यक्ति बैठा दिखा जो पुलिस को अपनी ओर आते हुये देखकर भागने लगा, जिसे फोर्स द्वारा घेरकर पकड़ा जाकर तलाशी ली गई तो उसके कब्जे से 08 ग्राम भूरे रंगा का पदार्थ (स्मैक) कीमती 160000 /रु विधिवत जप्त किया गया । वहीं तीसरी टीम द्वारा बस स्टैण्ड के पीछे मनियर रोड पर जाकर दविश दी गई तो एक व्यक्ति काले रंग का लोअर व सफेद रंग की शर्ट पहने संदिग्ध अवस्था मे दिखा जोकि पुलिस को देखकर सकपका गया, पुलिस फोर्स ने जब उसे पकड़ा और उसकी तलाशी ली गई तो उक्त व्यक्ति के कब्जे से 14.28 ग्राम स्मैक कीमत 285600/ रुपए की जप्त की गई। संपूर्ण कार्यवाही की वीडियो ग्राफी की गई तीनों आरोपितगणों से कुल 31.78 ग्राम स्मैक कीमती 635600/रु की जप्त की गई एवं गिरफ्तार आरोपीगणों को न्यायालय में पेश किया गया ।

हिन्‍दुस्‍थान समाचार

हिन्दुस्थान समाचार / रंजीत गुप्ता / डॉ. मयंक चतुर्वेदी

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story