नरवर स्वास्थ्य केंद्र में टपकते पानी के बीच भर्ती प्रसूताएं, विधायक ने जताई नाराजगी
- टपकती पानी में नवजातों को बचाने के लिए हो रहीं परेशान
- स्वास्थ्य केंद्र की बदहाली का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
शिवपुरी, 25 अगस्त (हि.स.)। शिवपुरी जिले में बारिश का दौर जारी है। इसी बीच जिले के नरवर स्वास्थ्य केंद्र की बदहाली का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें इस नरवर स्वास्थ्य केंद्र के छत से पानी टपक रहा है। इस टपकते पानी के बीच बीच अस्पताल में प्रसूताएं भर्ती हैं। पूरे केंद्र में अव्यवस्था का माहौल है। बरसते पानी में यहां प्रसूताएं और अन्य मरीज भगवान भरोसे हैं। सोशल मीडिया पर यह वीडियो वायरल होने के बाद पोहरी विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस विधायक कैलाश कुशवाह ने इस पर नाराजगी जाहिर की है। विधायक के संज्ञान में यह वीडियो आया तो उन्होंने अपनी टीम भेज कर नरवर स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थ अधिकारियों से आवश्यक सुविधाएं जुटाने के निर्देश दिए । इसके अलावा विधायक कैलाश कुशवाह ने बताया कि वह इस मामले में कलेक्टर सहित वरिष्ठ अधिकारियों से भी बात करेंगे जिससे यहां की व्यवस्थाओ में सुधार हो।
टपकते पानी के बीच प्रसूताएं अपने नवजात बच्चों को लेकर भर्ती -
नरवर स्वास्थ्य केंद्र में प्रसूती वार्ड में पानी टपक रहा है। इस टपकते हुए पानी के बीच प्रसूताएं अपने नवजात बच्चों को लेकर भर्ती हैं। इस प्रसूती वार्ड का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
ग्रामीणों ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर किया वायरल-
नरवर स्वास्थ्य केंद्र के प्रसूती वार्ड की छत बेहद जर्जर हालत में है। हालात यह हैं कि पूरी छत में जगह-जगह से पानी टपक रहा है। ऐसे में प्रसूताएं पानी से बचने के लिए पलंगों को इधर से उधर करती हुई घूम रही हैं, परंतु इसके बावजूद वह खुद को पानी की चपेट में आने से नहीं बचा पा रही हैं। ग्रामीणों ने अस्पताल प्रबंधन से इस संबंध में गुहार लगाई परंतु उनकी कोई सुनवाई नहीं की गई तो ग्रामीणों ने प्रसूती वार्ड का वीडियो बनाकर इंटरनेट मीडिया पर बहुप्रसारित कर मदद की गुहार लगाई है। इस मामले में जब सीबीएमओ नरवर को फोन लगाया तो उन्होंने काल अटेंड नहीं किया।
हिन्दुस्थान समाचार / रंजीत गुप्ता / राजू विश्वकर्मा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।