शिवपुरी: 16 को पहली बार भाजपा से पर्चा भरेंगे ज्योतिरादित्य सिंधिया

शिवपुरी: 16 को पहली बार भाजपा से पर्चा भरेंगे ज्योतिरादित्य सिंधिया
WhatsApp Channel Join Now
शिवपुरी: 16 को पहली बार भाजपा से पर्चा भरेंगे ज्योतिरादित्य सिंधिया


- सिंधिया भरेंगे नामांकन, मुख्यमंत्री, पूर्व मुख्यमंत्री सहित प्रदेशाध्यक्ष होंगे शामिल

-शहर में निकलेगा विशाल जुलूस

शिवपुरी, 15 अप्रैल (हि.स.)। केन्द्रीय मंत्री व गुना लोकसभा प्रत्याशी ज्योतिरादित्य सिंधिया 16 अप्रैल को अपना नामांकन दाखिल करेंगे। खास बात यह है कि सिंधिया के साथ पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, मुख्यमंत्री मोहन यादव, प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा सहित अन्य मंत्री भी इस मौके पर मौजूद रहेंगे।

जानकारी के अनुसार ज्योतिरादित्य सिंधिया सुबह 9:30 बजे गुना हनुमान मंदिर टेकरी सरकार दर्शन करने के बाद एक विशाल जुलूस के साथ शिवपुरी के लिए रवाना होंगे। यहां 12:45 बजे शिवपुरी में प्रवेश करेंगे। जहां खुली जीप में वह नामांकन दाखिल करने कलेक्ट्रेट पहुंचेंगे इस अवसर पर झांसी तिराहा, गुरूद्वारा, माधव चौक, गांधी चौक, कोर्ट रोड़, अस्पताल चौराहा सहित अन्य जगह पर सिंधिया सहित अन्य जनप्रतिनिधियों का भव्य पुष्पवर्षा कर स्वागत किया जाएगा। इसके बाद कलेक्ट्रेट में नामांकन दाखिल कर पोलोग्राउण्ड विशाल जन सभा को संबोधित करेंगे।

सभा से पहले निकलेगी रैली-

केंद्रीय नागरिक उद्यान मंत्री और भाजपा द्वारा गुना शिवपुरी संसदीय क्षेत्र लोकसभा प्रत्याशी बनाए गए ज्योतिरादित्य सिंधिया अपना नाम निर्देशन पत्र भरने से पहले गुना से अपनी रैली की शुरुआत करेंगे। गुना में प्रसिद्ध हनुमान टेकरी मंदिर पर दर्शन करने के बाद वह अपना नाम निर्देशन पत्र भरने के लिए एक विशाल काफिले के साथ शिवपुरी के लिए रवाना होंगे। इस दौरान फोरलेन हाईवे पर जगह-जगह पर उनका जोरदार स्वागत किया जाएगा। इसकी जोरदार तैयारी चल रही है। स्थानीय भाजपा कार्यकर्ताओं के अलावा सिंधिया समर्थकों में इसको लेकर बड़ा जोश देखा जा रहा है। ज्योतिरादित्य सिंधिया द्वारा 16 अप्रैल को दोपहर 2 बजे नाम निर्देशन पत्र भरा जाएगा। इसके उपरांत कलेक्टर कार्यालय के सामने पोलो ग्राउंड मैदान पर एक आमसभा होगी। इस आमसभा में वर्तमान मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव और पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान सहित भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा सहित और भी कई वरिष्ठ नेताओं के शिवपुरी आने का कार्यक्रम निर्धारित किया गया है।

वर्ष 2019 में हार गए थे सिंधिया

इस बार ज्योतिरादित्य सिंधिया लोकसभा प्रत्याशी के तौर पर भाजपा के उम्मीदवार होंगे। वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव के दौरान ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कांग्रेस प्रत्याशी के तौर पर पर्चा भरा था और चुनावी मैदान में उतरे थे। वर्ष 2019 के चुनाव में भाजपा द्वारा केपी यादव को मैदान में उतारा गया था। केपी यादव ने ज्योतिरादित्य सिंधिया को सवा लाख मतों से चुनाव हरा दिया था। इसके बाद मप्र में वर्ष 2020 में दल-बदल के बाद ज्योतिरादित्य सिंधिया कांग्रेस छोड़कर भाजपा में आ गए। इसके बाद भाजपा द्वारा सिंधिया को राज्यसभा मेंबर बनाया गया और केंद्र में मंत्री भी बनाया गया। इस बार भाजपा ने उन्हें 2024 के लोकसभा चुनाव में अपना प्रत्याशी भी गुना शिवपुरी संसदीय क्षेत्र से बनाया है।

हिंदुस्थान समाचार/ रंजीत गुप्ता

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story