शिवपुरी विधायक ने बहनों से बंधवाया रक्षासूत्र, आशीर्वाद लिया
शिवपुरी, 23 अगस्त (हि.स.)। शिवपुरी में इस समय विश्व रक्षाबंधन महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में शिवपुरी विधायक देवेंद्र जैन ने शिवपुरी विधानसभा क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 11 में और ग्रामीण क्षेत्र के पाठखेड़ा, कोटा में आयोजित विश्व रक्षाबंधन महोत्सव कार्यक्रम में सम्मिलित होकर सभी बहनों से रक्षासूत्र बंधवाकर आशीर्वाद प्राप्त किया।
इस मौके पर शिवपुरी विधानसभा क्षेत्र के विधायक देवेंद्र जैन ने कहा कि हमारी डबल इंजन की सरकार ने बहनों का ख्याल रखा है। मध्य प्रदेश में लाडली बहना योजना के माध्यम से एक करोड़ से ज्यादा महिलाओं को लाभ पहुंचाया जा रहा है उन्हें हर महीने एक निश्चित राशि दी जा रही है। श्री जैन ने कहा कि आने वाले समय में हमारे मुख्यमंत्री मोहन यादव इस राशि को और बढ़ाएंगे। उन्होंने कहा कि डबल इंजन सरकार के कारण मध्य प्रदेश में विकास कार्य तीव्र गति से चल रहे हैं। शिवपुरी विधानसभा क्षेत्र में भी शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में विकास कार्य हो रहे हैं । जिले में महिलाओं के सशक्तिकरण को लेकर मध्य प्रदेश ग्रामीण आजीविका मिशन के माध्यम से तमाम योजना चलाई जा रही हैं जिनका लाभ लाखों महिलाओं को मिल रहा है।
हिन्दुस्थान समाचार / रंजीत गुप्ता / राजू विश्वकर्मा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।