शिवपुरी: करैरा से भाजपा विधायक ने मंडी एएसआई को लगाई फटकार, वीडियो वायरल
शिवपुरी, 28 अक्टूबर (हि.स.)। शिवपुरी जिले के करैरा से भाजपा विधायक रमेश खटीक का सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में भाजपा विधायक कृषि उपज मंडी के दौरे के दौरान मंडी में पदस्थ एक नाकेदार को जमकर फटकार रहे हैं। इस फटकार के दौरान विधायक मंडी के वरिष्ठ अधिकारी को निर्देश देते हैं कि इस कर्मचारी को पानी पिलाने की ड्यूटी पर लगाया जाए।
करैरा से भाजपा विधायक रमेश खटीक का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमे वह कृषि उपज मंडी करैरा के एएसआई वनमाली सेन को जमकर फटकार लगाते हुए नजर आ रहे है। वीडियो में मंडी एएसआई कान पकड़कर विधायक खटीक से माफी मांगते हुए भी दिखाई दे रहे है । बताया जा रहा है कि विधायक खटीक ने अपने बेटे से मंडी एएसआई सेन को फोन लगाकर घर मिलने बुलाया था ,लेकिन जब मंडी एएसआई विधायक के घर नही गया तो विधायक खुद ही करैरा कृषि उपज मंडी पहुच गए।
हिन्दुस्थान समाचार / रंजीत गुप्ता
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।