आदिवासी बाहुल्य ग्रामों में कैंप लगाकर जन्म और जाति प्रमाण पत्र
शिवपुरी, 18 जुलाई (हि.स.)। जन मन अभियान अंतर्गत सहरिया आदिवासी परिवारों एवं उनके बच्चों को जाति प्रमाण पत्र एवं जन्म प्रमाण पत्र, आयुष्मान कॉर्ड, समग्र आईडी आदि बनवाने के लिए आदिवासी बाहुल्य ग्रामों में कैंप लगाकर घर बैठे इन प्रमाण पत्र बनाए जा रहे हैं।
पोहरी अनुविभाग में भी अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) मोतीलाल अहिरवार के मार्गदर्शन में गुरुवार को ग्राम पंचायत बूडदा में पंचायत स्तरीय कैंप आयोजित किया गया। जिसमें समस्त खंड स्तरीय अधिकारी एवं कर्मचारियों ने भाग लिया। मौके पर ही सहरिया परिवारों के जाति प्रमाण पत्र और जन्म प्रमाण पत्र बनाए गए। इस कैंप में 38 आवेदन जाति प्रमाण पत्र के एवं 59 आवेदन जन्म प्रमाण पत्र बनवाने प्राप्त हुए। जिसे लोकसेवा केंद्र में ऑनलाइन दर्ज कर जाति प्रमाण पत्र और जन्म प्रमाण पत्र बनाये जाएँगे।
इस कैंप में विकासखंड शिक्षाधिकारी अवधेश सिंह तोमर, बीआरसीसी शिवचरणलाल जाटव, आरआई आनंद शर्मा, प्रधान अध्यापक रामहेत आदिवासी सहित प्रबंधक एनआरएलएम अभिषेक श्रीवास्तव, खाद्य विभाग के निरीक्षक गौरव कदम, पीसीओ बूरदा, सेल्समैन बुडदा, सुपरवाइजर, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका, एएनएम, आशा कार्यकर्ता, पीसीओ, आदिम जाति कल्याण विभाग एवं पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के सचिव सहित समस्त विभाग का अमला उपस्थित रहा।
हिन्दुस्थान समाचार / रंजीत गुप्ता / राजू विश्वकर्मा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।