शिवपुरी : खाद की कमी पर बोले सिंधिया, कहा-किसानों को परेशानी नहीं आने दी जाएगी

WhatsApp Channel Join Now
शिवपुरी : खाद की कमी पर बोले सिंधिया, कहा-किसानों को परेशानी नहीं आने दी जाएगी


शिवपुरी, 8 अक्टूबर (हि.स.)। शिवपुरी जिले में रबी सीजन की बोवनी के दौरान किसानों को खाद की कमी से जूझना पड़ रहा है। इस खाद की कमी के बीच पिछले दिनों कुछ पुलिसकर्मियों ने एक किसान की पिटाई भी कर दी थी जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। जिले में खाद की कमी के बीच अब केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बयान दिया है। कोलारस में भाजपा कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि शिवपुरी जिले में खाद की कमी नहीं आने दी जाएगी। उन्होंने कहा कि मेरे संज्ञान में यह मामला आया तो मैंने अपने प्रयासों से केंद्रीय मंत्रालय से बात कर 1300 मैट्रिक टन खाद की व्यवस्था की है। इस खाद की रैक बीती रात को शिवपुरी में लग चुकी है किसानों को अब खाद की कमी नहीं आने दी जाएगी।

दूसरी ओर खाद की कमी से जूझ रहे हैं किसान-

वहीं दूसरी ओर शिवपुरी जिले में खाद की कमी से किसान जूझ रहे हैं। पिछले दिनों शिवपुरी के लुधावली में खाद वितरण केंद्र पर तीन पुलिसकर्मियों ने एक किसान की मारपीट कर दी थी जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। किसानों का आरोप है कि जिला प्रशासन की लापरवाही के कारण उन्हें खाद नहीं मिल पा रहा है और उन्हें रबी सीजन में अपने खेतों में बोवनी का काम करना है और इसी बीच डीएपी सहित अन्य खाद की कमी है।

हिन्दुस्थान समाचार / रंजीत गुप्ता

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story