सीआरपीएफ महिलाओं के बाइकर्स दल ने किया सैन्य शक्ति का किया साहसिक प्रदर्शन



- सीआरपीएफ महिला कमांडो द्वारा बाइकर्स रैली निकाली गई

शिवपुरी, 13 मार्च (हि.स.)। आजादी के अमृत महोत्सव के तहत और महिलाओं को सशक्त बनाने 93 सीआरपीएफ महिलाओं का एक बाइकर्स दल दिल्ली के इंडिया गेट से जगदलपुर तक जाने के लिए निकला है। इसी क्रम में सीआरपीएफ की महिला जवानों का यह दल 1848 किमी की दूरी तय करेगा। अपने अभियान के अंतर्गत सीआरपीएफ महिलाओं का यह बाइकर्स दल शिवपुरी भी पहुंचा और यहां पर सीआरपीएफ महिला कमांडो द्वारा बाइकर्स रैली निकाली गई।

शिवपुरी में सीआरपीएफ महिलाओं के इस दल को जोरदार स्वागत किया गया। सोमवार को शिवपुरी में महिलाओं की रैली निकाली गई। इस दौरान शहर में जगह-जगह इस रैली में शामिल सीआरपीएफ महिलाओं को पुष्प गुच्छ भेंट किए गए और फूल की बरसा की गई। यहां पर लायंस क्लब सेंट्रल, साउथ और राइजर्स तीनों शाखाओं ने बाइकर्स दल का अभिनंदन किया।

सैन्य शक्ति के साहसिक प्रदर्शन -

शिवपुरी के पोलो ग्राउंड पर अपनी सैन्य शक्ति के साहसिक प्रदर्शन भी किया। महिला बाइकर्स के इस दल ने शिवपुरी के पोलो गाउंड पर बाइक पर बैठकर शानदान प्रदर्शन किया। लोगों ने यहां पर सीआरपीएफ महिलाओं के इस दल के प्रदर्शन पर तालियां बजाकर उनका स्वागत व अभिनंदन किया। इस दौरान पोलोग्राउंड मैदान में आयोजित इस कार्यक्रम में सीआरपीएफ द्वारा हथियारों की प्रदर्शन भी लगाई गई। सीआरपीएफ के महिला दस्ता रायफल ड्रिल, महिला पाईप बैंड ने अपनी प्रस्तुति भी दी। इस दल के सदस्यों ने बताया कि वह देश की महिलाओं को सशक्त बनाने व महिला सशक्तिकरण के उद्देश्य से दिल्ली के इंडिया गेट से जगदलपुर तक जाने के लिए निकले हैं। 25 मार्च को यह दल जगदलपुर पहुंचकर अपने सशक्त प्रदर्शन से महिलाओं को फोर्स में शामिल होने सशक्त बनने और अपनी शौर्य गाथा से प्रेरित करेगा। पोलोगाउंड पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान कलेक्टर रविंद्र कुमार चौधरी, एसपी राजेश सिंह चंदेल, सीआरपीएफ सीआईएटी संस्थान के कमांडेंट प्रवीण थपलियाल सहित वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी व गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।

जगदलपुर में इस बार सीआरपीएफ की एनीवर्सरी परेड है-

सीआरपीएफ महिलाओं के इस दल में महिला बाइकर्स कमाण्डो को लीड कर रही तारा देवी डिप्टी कमाण्डेट, सीमा नाग असि.कमाण्डेट मौजूद रही। डिप्टी कमाण्डेट तारा देवी ने बताया कि इससे बडा उदाहरण समाज में क्या देखने मिलेगा कि 1848 किमी की यात्रा सीआरपीएफ का महिला दल जगदलपुर तक तय कर रहा है। उन्होंने बताया कि जगदलपुर में इस बार सीआरपीएफ की एनीवर्सरी परेड है और इस परेड में शामिल होकर यह दल वहां शक्ति और महिला सशक्तिकरण का प्रस्तुतिकरण करेगा।

हिंदुस्थान समाचार/ रंजीत गुप्ता

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story