शिवपुरी: डेंगू पखवाड़े के तहत में घर-घर जाकर बताए मलेरिया व डेंगू से बचाव के उपाय

शिवपुरी: डेंगू पखवाड़े के तहत में घर-घर जाकर बताए मलेरिया व डेंगू से बचाव के उपाय
WhatsApp Channel Join Now
शिवपुरी: डेंगू पखवाड़े के तहत में घर-घर जाकर बताए मलेरिया व डेंगू से बचाव के उपाय


- मलेरिया और डेंगू की रोकथाम के लिए चला जागरूकता अभियान

-घरों में साफ सफाई रखने व फीवर सर्वे सहित मरीजों की की गई जांच

शिवपुरी, 21 मई (हि.स.)। शिवपुरी जिले में स्वास्थ्य विभाग द्वारा मलेरिया और डेंगू की रोकथाम को लेकर जागरूकता अभियान चलाया गया। जिले में डेंगू पखवाड़े के तहत 16 मई से 21 मई तक की यह अभियान चला जिसमें लोगों को मलेरिया और डेंगू से बचाव की जानकारी घर-घर जाकर दी गई।

इस दौरान स्वास्थ्य विभाग का मैदानी अमला और एंबेड टीम के सदस्यगण मौजूद रहे।

मलेरिया और एंबेड टीम के सदस्यों द्वारा लोगों को मलेरिया और डेंगू से बचाव को लेकर जागरूक किया गया। इस मौके पर लोगों को समझाइश दी गई कि वह अपने घरों में साफ सफाई का विशेष ध्यान रखें। कूलर व अन्य जगहों पर ज्यादा दिनों तक पानी भरकर न रखें। घरों व बारिश का पानी का जमाव न होने दें। इस जागरूकता अभियान के तहत टीम द्वारा लोगों के घरों पर पहुंच उनके घरों में जमा पानी का परीक्षण कर लार्वा किस तरह से पनपता है इसकी जांच भी की गई और बचाव के उपाय बताए गए। इसके अलावा दवा छिड़काव और बुखार के मरीजों की जांच भी की गई।

एंबेड टीम के मुख्य कार्यकर्ता मुकेश जौहरी, ब्लॉक कॉडिनेटर टीम सत्येंद्र केवट, पूनम कुशवाह ने बताया कि उनकी टीम के सदस्यगण लोगों को मलेरिया से बचाव के बारे में जागरूक करते हैं लोगों को बताते हैं कि मलेरिया व डेंगू किन कारणों से फैलता है। उन्होंने बताया कि कई जगह पर कुछ मरीज भी मिलते हैं तो उन्हें जिला चिकित्सालय व नजदीकी अस्पताल जाने की सलाह दी जाती है।

हिंदुस्थान समाचार/ रंजीत

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story